Braking News : कैप्टन अमरिंदर सिंह ने क्यों कहा “नवजोत सिंह सिद्धू रियली डिजास्टर हैं कांग्रेस के लिए”?
Video Source: Zee News
मीडिया के अनुसार, पंजाब कांग्रेस में जारी युद्ध कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे से ख़तम हो जायेगा ऐसा सब को लग रहा था लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने एक्टिव मोड में आ गए है और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा “नवजोत सिंह सिद्धू रियली डिजास्टर हैं कांग्रेस के लिए। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा की नवजोत सिंह सिद्धू देश और पंजाब के लिए खतरा है क्युकी नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिसातनी pm इमरान खान, बाजवा बहुत अच्छे दोस्त है।
वही कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद देश की जनता ने भी अपना प्रतिक्रिया देने शुरू कर दिया है जैसे कि “जहाँ तक मुझे लगता है कैप्टन साहब को कोई कुर्सी पद का लालच नहीं है उनका राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर बात को जरूर ध्यान देना चाहिए सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम पूरा हिंदुस्तान देख चुका है” और कुछ लोगो ने कहा कि “जो परिवार प्रणब दा और नरसिम्हा राव जी तक का नहीं हुआ वो कैप्टन साहब का कैसे हो सकता है। कांग्रेस ने कैप्टन साहब का अपमान करके सही नहीं किया है। हम सब कैप्टन साहब के साथ है”।
वही कुछ लोगो ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को सलाह देते हुए कहा कि देर न करते हुए आपको भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए। अमरेंद्र सिंह एक ईमानदार एवं देशभक्त नेता है इन्हें बीजेपी का सीएम पद का उम्मीदवार होना चाहिए मैं तो कहना चाहूंगा अमरिंदर सिंह को बीजेपी ज्वाइन कर लेनी चाहिए और बीजेपी को चाहिए इमानदारी से अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाए इसी में पंजाबियों देश की भलाई है सीएम पद का पंजाब में अमरिंदर सिंह के बराबर कोई नहीं है। BJP किसी भी हाल में, “सिद्धू” को पंजाब का CM नहीं बनाने देगी।। चाहे Art- 356 का प्रयोग करके 6 माह, या पंजाब चुनाव तक के लिए राष्ट्रपति शासन लगाना पड़े।। देश की सुरक्षा से कांग्रेस से समझौता नहीं होगा।। भारत माता की जय।