Breaking News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और उन्हें दंगों की क्रोनोलॉजी याद दिलाई!
Video Source: TIMES NOW Navbharat
मीडिया के अनुसार,
उत्तर प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है, और इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने दंगों की घटनाओं की क्रोनोलॉजी याद दिलाते हुए कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। संभल और बहराइच की घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर बांटने और लड़ाने की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा, “हम न बटेंगे, न कटेंगे।”
योगी आदित्यनाथ ने संभल जिले की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा, “यहां 1947 से दंगों की शुरुआत हुई थी। 1947 में एक व्यक्ति की, 1998 में छह लोगों की, 1958 और 1962 में भी दंगों में कई लोगों की मौत हुई। 1976 में पांच लोग मारे गए, और 1978 में तो सामूहिक रूप से 184 हिंदुओं की हत्या हुई।” उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सच्चाई वे कभी स्वीकार नहीं करेंगे। इसके बाद भी 1980, 1982 और 1986 में हिंसा का सिलसिला जारी रहा।
मुख्यमंत्री ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि “1947 से लेकर अब तक संभल में 209 हिंदुओं की मौत हो चुकी है, लेकिन उनके लिए किसी ने दो शब्द तक नहीं कहे।” उन्होंने बहराइच की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि “रामगोपाल मिश्रा की उनके घर में घुसकर निर्मम हत्या की गई। सरकार दोषियों को बख्शेगी नहीं और जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्रवाई होगी।” उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि घरों की छतों पर पत्थर इकट्ठे करके रखे गए थे।
मुख्यमंत्री ने धार्मिक जुलूसों के मुद्दे पर कहा, “अगर मुस्लिम त्योहारों के जुलूस हिंदू इलाकों से निकल सकते हैं, तो हिंदू त्योहारों के जुलूस मुस्लिम इलाकों से क्यों नहीं निकल सकते? सड़के किसी एक की नहीं हैं। ‘जय श्रीराम’ का नारा उत्तेजक नहीं हो सकता।” उन्होंने सवाल किया, “अगर कोई हिंदू कहे कि ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे मत लगाओ, तो क्या मुस्लिम इसे मानेंगे?” मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि ऐसे भेदभाव को स्वीकार नहीं किया जाएगा और सरकार निष्पक्षता के साथ काम करेगी।