Breaking News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अपराधियों के लिए खींची लक्ष्मण रेखा!
Video Source: IndiaTV
मीडिया के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को एक बार फिर कड़ा संदेश दिया है जिसके वजह से पुरे उत्तर प्रदेश की राजनीती मे हड़कंप मचा हुआ है और सभी विपछि पार्टिया डरी हुयी है। आप को बता दे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अपराधियों के लिए खींची लक्ष्मण रेखा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिसे अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो,वह गलत काम करे।
वही उत्तर प्रदेश कि जनता कि तरफ से भी कई प्रतिक्रिया भी आने लगी है जैसे कि “जो योगी जी ,कर रहे है उस से अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता। आज ऐसा कर्मठि व्यक्तित्व का महापुरुष यूपी को सम्भाल रहे है। जिसकी हमें अपने आने वाले भविष्य की चमक दिखाई दे रही है” और कुछ लोगो ने कहा कि “योगी जैसा कोई मुख्यमंत्री नहीं है आज स्टेट में ऐसा काम करें तो भारत में पूरा एकदम गुंडाराज खत्म हो जाए राजस्थान सेल्यूट योगी साहब”।
आप को बता दे कि कुछ लोगो ने तो कांग्रेस पार्टी को भी सलाह दे दी “प्रियंका गांधी वाड्रा जी कांग्रेस की थोड़ी बहुत जनाधार जो बची हुई है वो भी बहुत जल्दी समाप्त होने वाली है । Apse निवेदन है की आप जनता के बीच तथ्यों और सत्यता पर बात किया कीजिए प्रदेश की जनता सब कुछ समझती है”। और कुछ लोगो ने कहा कि भाई योगी जी का अंदाज़ अलग है खुल के बोलते है और अच्छी तरह समझा देते है और योगी जी के फैसले बिलकुल सटीक होते है बिना किसी लालच के महाराज जी दिल्ली में बहुत ज़रूरत आप की सर 2022 में आ फिर से आने वाले है और पहले से और ज्यादा अच्छी सीट से जीतेंगे आप योगी जी।
जय जय श्री राम!