Breaking News : पंजाब की कांग्रेस सरकार आखिर क्यूँ माफिया मुख्तार अंसारी को बचाना चाहती है!
Video Source: ABP NEWS
मीडिया के अनुसार, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वहाँ के मफियाओं की कमर तोड़ने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है और इसी कड़ी में मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी शाहिद के राजधानी स्थित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। आप को बता दे कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने हजरतगंज में साहू सिनेमा के बगल में रानी सल्तनत प्लाजा की चौथी मंजिल को गिरा दिया और प्लाजा की चौथी मंजिल पर बनी सभी 10 अवैध दुकानों को तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा और मुख्तार अंसारी के करीबी बताए जा रहे इस अवैध प्लाजा को गिराने को लेकर एक महीना पहले ही लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नोटिस दिया था। वही लखनऊ के डीएम व एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि मुख्तार अंसारी का डायरेक्ट कोई कनेक्शन नहीं है लेकिन बिल्डिंग उसके करीबियों की है और फिलहाल हम अवैध निर्माण के तहत कार्रवाई कर रहे हैं।
आप को बता दे कि पंजाब की कांग्रेस सरकार माफिया मुख्तार अंसारी को बचाने के लिए पंजाब के सबसे बड़े बड़े वकीलों को लगा रखा है जिनकी फीस लाखो में हैं और पंजाब की कांग्रेस सरकार सुप्रीम कोर्ट के अंदर ये भी दलील दे रही है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गलत इनकाउंटर कर रही हैं। पंजाब की कांग्रेस सरकार और समाजवादी पार्टी भी माफिया मुख्तार अंसारी को बचाना चाहती हैं और ये पार्टिया चाहती है कि माफिया मुख्तार अंसारी पंजाब में ही रहे।
वही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफिया मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश लाने के लिए पूरी एड़ी चोटी का दम लगा दिया है और सुप्रीम कोर्ट में बहुत सारे ऐसे साबुत दिए है जिसकी वजह से माफिया मुख्तार अंसारी के साथ पंजाब की कांग्रेस सरकार और समाजवादी पार्टी के भी होश उड़ गए हैं। अब आने वाले समय में ये देखना है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार और समाजवादी पार्टी माफिया मुख्तार अंसारी को बचाना के लिए क्या करती हैं?