Breaking News : G20 सम्मेलन की सफलता भारत की डिप्लोमेसी के लिए कितनी बड़ी जीत!
Video Source: Aaj Tak
मीडिया के अनुसार, 18वां G20 शिखर सम्मेलन आज रविवार को संपन्न हो गया और शिखर सम्मेलन में दुनिया के प्रमुख देशों के नेता शामिल हुए और इस दौरान कई महत्वपूर्ण डेवलपमेंट हुए। G20 शिखर सम्मेलन ने विभिन्न देशों को अलग से प्रासंगिक मुद्दों का हल निकालने का भी अवसर दिया और एक ऐसा ही मुद्दा भारत और रूस से जुड़ा हुआ है, जिसे समाधान की उम्मीद मजूबत हुई है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव ने रविवार का बताया कि रूस जमा हुए रुपये को भारत में निवेश करेगा और इसके लिए भारत की ओर से निवेश के फायदेमंद विकल्प रूस को सुझाए जाएंगे। लावरोव G20 शिखर सम्मेलन के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे और इस बार के G20 शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने खुद हिस्सा नहीं लिया और उनके बदले रूसी विदेश मंत्री ने शिखर सम्मेलन में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया।
देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित जी20 समिट में भारत ने महज 48 घंटे में दुनिया के सबसे 20 सबसे ताकवतर और अहम देशों के मेहमानों के सामने अपना दम दिखा दिया और भारत की सभ्यता-संस्कृति, खान-पान परंपराएं एक तरफ थी तो दूसरी तरफ थी भारत की तेज रफ्तार तरक्की के निशान जिसे दुनिया के लीडर देखते रह गए. इस सबके बीच भारत की कूटनीति और दुनिया को राह दिखाने का माद्दा भी राष्ट्रध्यक्षों को खूब नजर आया।
G-20 को ग्रुप ऑफ ट्वेंटी कहा जाता है, इस समूह के 19 देश सदस्य हैं, ग्रुप का 20वां सदस्य यूरोपीय संघ है. जी-20 समिट का आयोजन साल में एक बार होता है, हालांकि 2008 से शुरुआत के बाद 2009 और 2010 साल में जी-20 समिट का आयोजन दो-दो बार किया गया था। इस सम्मेलन में ग्रुप के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष को बुलाया जाता है और कुछ अन्य देशों को भी बुलाया जाता है और इसके बाद सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष बैठकर कई मुद्दों पर चर्चा करते हैं और भारत की अध्यक्षता में इस साल जी-20 सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने जा रहा है।