Breaking News : अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद दोनों को UP STF ने ढेर कर दिया!
Video Source: IndiaTV
मीडिया के अनुसार, यूपी के गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद का एनकाउंटर हो गया है और UP STF ने गुरुवार को झांसी में पारीछा डैम के पास दोनों को मार गिराया। दोनों उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड थे और इनपर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था और पुलिस के मुताबिक, इनके पास विदेशी हथियार भी मिले हैं। इस पूरे मामले पर NDTV ने एडीजी यूपी एसटीएफ अमिताभ यश से खास बातचीत की और एडीजी ने कहा- “समाज में खौफ फैलाने वाले ऐसे गैंग की गलतफहमी आज दूर हो गई।
एडीजी ने कहा, ‘हमारे पास ह्यूमन और टेक्निकल दोनों के इनपुट थे. लगातार हम कोशिश कर रहे थे कि इस गैंग को पकड़ा जाए. इसके सभी सदस्यों को पकड़ा जाए। असद और गुलाम के बार में जब भी जानकारी मिलती थी, उनके साथ होने की मिलती थी. हमें भी यह भी जानकारी थी कि इनके पास विशेष हथियार हैं, जो लगातार उनके पास थे।
एडीजी यूपी STF ने कहा, ‘ऑपरेशन पर सवाल उठाया जाना नई बात नहीं है और हर एक एनकाउंटर की लेवल पर जांच होती है। मजिस्ट्रेशियल जांच होती है, मानवधिकारी आयोग जांच करता है. पुलिस जांच होती है और कोर्ट के दायरे से पुलिस जांच को गुजरना पड़ता है। इसके बाद ही किसी भी एनकाउंट को सही करार दिया जाता है और हमारा तरीका है कानून के दायरे में रहना। हम कानून के दायरे में रहकर काम करते हैं और ऐसे ही करते रहेंगे. अभी एसटीएफ के किसी भी एनकाउंटर पर सवाल नहीं उठे हैं।