Breaking News : भारतीय सेना ने चीनी सेना को खदेड़ कर महत्वपूर्ण चोटी ब्लैक टॉप पर किया कब्जा!
Video Source: Zee News
लद्दाख में फिर तनाव, लेकिन भारत ने दिखाई ताकत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 29-30 अगस्त 2020 की आधी रात को लद्दाख के पैंगोंग झील क्षेत्र में स्थित ब्लैक टॉप चोटी पर चीनी सेना (PLA) ने गुपचुप तरीके से कब्जा करने की कोशिश की। लेकिन भारतीय सेना की सतर्कता और रणनीतिक मजबूती के चलते यह साज़िश नाकाम हो गई।
ब्लैक टॉप क्यों है अहम?
ब्लैक टॉप पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर स्थित एक ऊँची और रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण चोटी है। इस पर कब्जा पाने का अर्थ है — क्षेत्र पर सर्विलांस और नियंत्रण। सूत्रों के अनुसार, चीन इस क्षेत्र से भारतीय सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सर्विलांस सिस्टम और कैमरे स्थापित करना चाहता था।
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई
भारतीय सेना ने चीन की इस हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब देते हुए न केवल अपने क्षेत्र की रक्षा की, बल्कि चीन द्वारा लगाए गए सभी सर्विलांस उपकरण भी उखाड़ फेंके। रिपोर्ट के अनुसार, करीब 450 चीनी सैनिक, रस्सियों और अन्य उपकरणों की मदद से चोटी पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भारतीय सैनिकों की सतर्कता और जवाबी कार्रवाई के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा।
‘टेबल टॉप’ एरिया पर थी घुसपैठ की कोशिश
सूत्र बताते हैं कि चीनी सैनिकों ने “ब्लैक टॉप” और “ठाकुंग हाइट्स” के बीच एक टेबल टॉप क्षेत्र में चढ़ाई करने का प्रयास किया। रात में हो रही हलचल और हल्ला-गुल्ला सुनते ही भारतीय जवान तुरंत सक्रिय हुए और यथास्थिति को बदलने की कोशिशों को विफल कर दिया।
भारत ने फिर दिखाई सैन्य मजबूती
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार और सक्षम है। सीमाओं की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। चीन की हर नापाक हरकत का जवाब, कूटनीतिक स्तर पर ही नहीं, मैदान में भी पूरी ताकत से दिया जाएगा।