onlynarendramodiji

भारतीय सेना ने चीनी सेना को दिखाई उसकी असली औक़ात!

Posted by

Breaking News : भारतीय सेना ने चीनी सेना को खदेड़ कर महत्‍वपूर्ण चोटी ब्‍लैक टॉप पर किया कब्‍जा!

Video Source: Zee News

मीडिया के अनुसार, चीनी सेना ने वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर लद्दाख के पैंगोंग झील के इलाके में 29-30 अगस्‍त की आधी रात में लद्दाख के पैंगोंग झील के इस क्षेत्र की सबसे महत्‍वपूर्ण चोटी ब्‍लैक टॉप पर कब्‍जा करने की कोशिश थी लेकिन भारतीय सेना ने उसके प्रयास को नाकाम कर दिया। आप को बता दे कि शिनी सेना का मकसद ‘ब्‍लैक टॉप’ पर कब्‍जा करके भारतीय सेना और पोस्‍ट की निगरानी करने का था और ये ब्‍लैक टॉप, पैंगोंग झील के दक्षिणी इलाके में स्थित है।

Breaking News

भारतीय सेना कि रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना ने अपने क्षेत्र के भीतर चीनी सेना के प्रयास को नाकाम करते हुए कब्‍जा कर लिया और उनके कैमरे और सर्विलांस सिस्‍टम को भी वहां से उखड फैका। आप को बता दे कि चीनी सेना ने इस तरह के उपकरण वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर लगा रखे थे और इसके माध्‍यम से भारतीय सेना की गतिविधियों पर नजर रखी जाती थी।

सेना के अनुसार, भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर 29-30 अगस्‍त की आधी रात में झड़प हुई थी, जहां चीनी करीब 450 सैनिक लेकर आए और वह की यथास्थिति को बदलने का प्रयास किया। सूत्रों के अनुसार, चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों ने रस्सियों और अन्य चढ़ाई उपकरणों की मदद से पैंगोंग सो के दक्षिण तट पर ‘ब्लैक टॉप’ और ‘ठाकुंग हाइट्स’ के बीच एक ‘टेबल-टॉप’ एरिया पर चढ़ना शुरू कर दिया और हल्ला-गुल्ला सुनकर भारतीय सेना सतर्क हो गई और कार्रवाई में जुट गई। जब चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों की ताकत देखी, तो झड़पें रुक गईं। जय हिन्द! जय भारत!