onlynarendramodiji

भारतीय सेना ने हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को भेजा ज़ह्नुम!

Posted by

BREAKING NEWS: हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को भेजा भारतीय सेना ने 72 हूरों के पास भेजा!

Video Source: Zee News

मीडिया के अनुसार, भारतीय सेना ने पुलवामा जिले के अवंतिपोरा के बेगपोरा गांव में कश्मीर के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी और हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को ज़ह्नुम भेज दिया। आप को बता दे कि ये वही गांव है जहां रियाज नायकू पैदा हुआ था और यहीं पर उसका परिवार रहता है। मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी रियाज नायकू A++ कैटिगरी का आतंकी था और भारतीय सेना को इसकी लंबे समय से तलाश थी और भारतीय सेना ने उसके ऊपर 12 लाख रुपये का इनाम भी रखा था। इससे पहले चार बार भारतीय सेना को चकमा देकर रियाज नायकू निकल गया था और रियाज नायूक को मारने के लिए भारतीय सेना ने खास प्लान बनाया था।

Breaking News

आप को बता दे कि हिज़्बुल मुजाहिद्दीन का कश्मीर घाटी में रियाज नायकू चीफ कमांडर था और इसका नाम खूंखार आतंकियों की लिस्ट में नायकू की कैटगरी A++ और रियाज नायकू आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद बड़ा आतंकी चेहरा था। सब्जार बट्ट के खात्मे के बाद रियाज नायकू ने हिज्बुल की कमान संभाली थी और भारत विरोधी दुष्प्रचार के लिए पाकिस्तान का पोस्टर बॉय बन चूका था। कश्मीर के स्थानीय आतंकियों में रियाज नायकू की बेहतर पकड़ थी और कश्मीर के युवाओं को आतंकी बनने के लिए उकसाया और पुलिसवालों के रिश्तेदारों के अपहरण में शामिल था।