Braking News : भारत की स्नेहा दुबे ने UNGA में इमरान खान को दिखाई उसकी असली औक़ात!
Video Source: United Nations
मीडिया के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारतीय की एक युवा अधिकारी स्नेहा दुबे ने जमकर लताड़ लगाई और जहा इमरान खान हमेशा की तरह कश्मीर का राग अलाप रहे थे इस पर स्नेहा दुबे ने उन्हें आईना दिखाते हुए आतंकवाद के समर्थन के लिए जमकर सुनाया। वही भारत की स्नेहा दुबे ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों की पनाहगाह है और पाकिस्तान में आतंकवादी खुले आम घूमते है जैसे वह के आम नागरिक घूमते है।
भारतीय की एक युवा अधिकारी स्नेहा दुबे ने पाकितान को जमकर धोया और उसकी असली औक़ात भी दिखा दी और स्नेहा दुबे ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के मंच से पाकिस्तान को साफ साफ बोल दिया कि कश्मीर और लद्दाक भारत का था, भारत का है और भारत का रहेगा। स्नेहा दुबे ने पाकिस्तान को ही उल्टा चेतावनी दी कि पाकिस्तान POK को खली कर दे क्युकी POK भारत का हिस्सा है जिसे पाकिस्तान ने कब्ज़ा कर के रखा है। स्नेहा दुबे कि इस धमाकेदार स्पीच के बाद पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। भारत माता की जय।