onlynarendramodiji

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया!

Posted by

BREAKING NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन 2.0 को 3 मई तक बढ़ाने का किया ऐलान!

Video Source: Zee News

मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पुरे देश के सामने अपने संबोधन में लॉकडाउन 2.0 को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सात संकल्प भी बताए हैं, जिसके जरिये कोरोना से जंग में फतह हासिल की जा सकती है। वैसे, काफी हद तक यह पहले ही साफ हो गया था कि लॉकडाउन 2.0 को मई तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी वजह कोरोना के मामलों में लगातार हो रहा इजाफा है और देश में संक्रमितों की संख्या 10 हजार से ज्यादा हो गई है साथ ही मृतकों के आंकड़ों में भी इजाफा हुआ है।

Breaking News

आप को बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में देश के लोगो को साफ किया कि कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन 2.0 को बढ़ाना एकमात्र तरीका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की थी। लॉकडाउन 2.0 का असल उद्देश्य वायरस की चेन को तोड़ना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि 3 मई तक लोग घरों में रहें, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह बेहद जरुरी है।