Breaking News : मनीष कश्यप को जमानत पर जेल से रिहाई मिल गई है और उन्होंने बिहार सरकार को दिया खुला चैलेंज!
Video Source: News18 Punjab
मीडिया के अनुसार, केस दर्ज होने के बाद, ट्विटर पर मनीष कश्यप ट्रेंड कर रहे हैं। इसके बाद मनीष कश्यप ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है और अपनी बातें साझा की हैं। उन्होंने वीडियो में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को खुली चुनौती दी है। इसके पश्चात उनके समर्थन में लोग ट्वीट भी कर रहे हैं। वीडियो में मनीष कश्यप ने तेजस्वी का नाम लेते हुए कहा है कि ‘वह गिरफ्तारी दे तो देंगे, लेकिन जो मुख्यमंत्री बनने का सपना 2025 में पूरा करने का वादा कर रहे हैं, उसे पूरा नहीं होने देंगे। वह इस वादे पर कड़ाई से आपत्ति जता रहे हैं।
इसके अलावा, मनीष कश्यप ने तेजस्वी को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘आप चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और मैं स्टील का चम्मच लेकर पैदा हुआ हूं। आपका चम्मच महंगा हो सकता है, लेकिन मजबूती स्टील के चम्मच में ही होती है।’
वीडियो में मनीष आगे कहते हैं कि ‘उन्होंने हत्या नहीं की है और ना ही फरार हैं। जिस दिन और जब बोलिएगा, उन्होंने गिरफ्तारी दे देनी है। फ्लाइट से चले आएंगे पटना। तेजस्वी यादव के आवास के सामने गिरफ्तारी दे देंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘रेप करने वाला विधायक आरजेडी में है। आप लोग रेपिस्ट के खिलाफ खड़े होते हैं। ना मेरे ऊपर सीबीआई की रेड हुई है ना ईडी ने रेड की है। ना ही मेरे पिताजी जेल गए हैं। मेरे पिताजी बॉर्डर पर हैं।
बिहारी मजदूरों पर तमिलनाडु में हमले की खबर के बाद बिहार में सियासी घमासान हुआ। राजधानी पटना से लेकर दिल्ली तक बयानबाजी हुई, तमिलनाडु सरकार और वहां की पुलिस पहले दिन से ही इस खबर को फेक बता रही है। दूसरी ओर, बिहार के डिप्टी सीएम ने भी दावा किया है कि यह खबर गलत है। इसके साथ ही यह बताया जा रहा है कि तमिलनाडु मामले को लेकर बिहार पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है।