Breaking News : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश के किसानो को किया अगाह “जो किसान आंदोलन का दुरुपयोग कर रहे हैं, उन लोगो को बाजू कीजिए”!
Video Source: Zee News
मीडिया के अनुसार, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश के किसानो को अगाह किया कि कुछ पार्टिया और देश के गद्दार आप लोगो को गुमराह कर रहे हैं और देश कि किसानो के आंदोलन का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया से बात करते हुए ये भी कहा कि किसान बिल मे ऐसी कोई भी कानून नहीं हैं जो देश के किसानो के खिलाप हैं। उन्होंने ये भी कहा कि देश कि कृषि मंत्री भी तीनो कानूनों के बारे मे बात करने को तैयार हैं और जो भी गलतफैमी हैं उसे दूर करने को तैयार हैं।
वही देश के अलग अलग किसान संगठनों से प्रतिकिरिया आणि शुरू हो गयी हैं जिसमे कुछ लोगो ने कहा कि “बिचौलिए ही किसान नेता हैं सरकार को जांच होनी चाहिए साथ ही इनके विरुद्ध कार्रवाई और न हो यह किसानों का आंदोलन है न ए किसानों के प्रतिनिधि हैं। गाय की खाल में भेड़िये है।” वही कुछ लोगो ने कहा कि “मैं भी किसान हुँ हमें संसोधित नया कृषि बिल से कोई दिक्कत नहीं है। हम सरकार के हैं।” वही कुछ लोगो ने मीडिया से भी विनती कि “मीडिया के सभी भाइयों को इस बिल के बारे में ज्यादा ज्यादा बारीकी से मेरे किसान भाइयों के लिए सरल भाषा में ले जाकर उनको जागरूक करना चाहिए।”