Breaking News : माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह हुए लोक सभा में गुस्सा फिर किसे डांट दिया?
Video Source: Oneindia Hindi
मीडिया के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में कह रहे रहे थे कि भारत सरकार की स्थिति स्पष्ट करना चाहता हूं, इसके आगे वो कुछ कह पाते कि बीच में ही टीएमसी सांसद सौगत राय ने बोलना शुरू कर दिया है। इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”दादा आपको (सौगत राय) भाषण करना है तो मैं बैठ जाता हूं और आप दस मिनट बोलिए. इतने सीनियर सांसद होकर बीच में टोका-टाकी करना ना ही आपकी उम्र के लिए अच्छा है और ना ही आपकी सीनियरिटी के लिए अच्छा है। मैं बैठ जाता हूं और आप दस मिनट भाषण करिए. हर बार ऐसे नहीं करना चाहिए है और विषय की गंभीरता को समझना चाहिए है।
इस पर सौगत राय ने उनसे सवाल किया कि आप इतने क्रोधित क्यों हो रहे हैं और इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि क्रोधित नहीं हो रहा कभी- कभी बड़ों को भी समझाना पड़ता है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में आगे कहा कि बीएसएफ सीमा पर एक तरफ ड्रग्स जब्त कर रही है तो दूसरी तरफ कई राज्य कह रहे हैं कि उनके अधिकार ले लिए गए. ऐसा करके वो राजनीति कर रहे हैं।
अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार की ड्रग्स के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति है. जो देश हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं वे ड्रग्स से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल उसी के लिए कर रहे हैं। इस गंदे पैसे की मौजूदगी भी धीरे-धीरे हमारी अर्थव्यवस्था को खोखला कर देती है। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एनसीबी पूरे देश में जांच कर सकती है यदि अंतर-राज्यीय जांच करने की आवश्यकता है तो एनसीबी प्रत्येक राज्य की मदद करने के लिए तैयार है. यहां तक कि यदि जांच देश के बाहर की जानी है तो ये राज्यों की मदद कर सकती है।