Braking News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UNGA में पाकिस्तान और चीन को आड़े हाथों लिया!
Video Source: Zee News
मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करते हुए कहा, ‘ये तय किया जाना बेहद जरूरी है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने के लिए न हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें इस बात के लिए भी सतर्क रहना होगा कि वहां की नाजुक स्थिति का इस्तेमाल कोई देश अपने निजी स्वार्थ के लिए न कर सके और इस समय अफगानिस्तान की जनता, वहां की महिलाओं और बच्चों को मदद की जरूरत है इस विषय में भी हमें अपना दायित्व निभाना ही होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया और पाकिस्तान का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा, ‘जो देश आतंकवाद का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें ये समझना होगा कि आतंकवाद उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा दुनिया के सामने चरमपंथ का खतरा बढ़ता जा रहा है और ऐसे हालातों में विश्व को साइंस बेस्ड और तरक्की पर आधारित सोच को विकास का आधार बनाना होगा। Regressive Thinking के साथ जो देश आतंकवाद को पॉलिटिकल टूल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें भी आतंकवाद से संभलने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के मंच से आतंक पर जमकर प्रहार करने के साथ संयुक्त राष्ट्र (UN) को भी अपनी विश्वसनीयता बढ़ाने की सीख दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार का नेतृत्व करने के अपने अनुभव के आधार पर कई बातें की और अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाणक्य के कथन का जिक्र करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ को अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए इफेक्टिवनेस को सुधारने की जरूरत पर बल दिया। भारत माता की जय।