BREAKING NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “जनता कर्फ्यू” की अपील का देशवासियों का भरपूर सहयोग!
Video Source: Zee News
मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “जनता कर्फ्यू” की अपील पर सभी देशवासियों का भरपूर सहयोग मिला और कोरोना वायरस के खिलाफ जनता कर्फ्यू के समर्थन में पूरा देश उतर आया है। सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घरों में रहने की अपील का असर पूरे देश पर पड़ा है और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है और दुकानें भी बंद हैं।
आप को बता दे कि कोरोना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू के समर्थन में पूर भारत देश उतर आया है और सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घरों में रहने की अपील का असर देखने को मिला। शहर की सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा और पांच बजते ही पूरे देश ने कोरोना फाइटर्स का सम्मान किया। देश के सभी लोग अपने घर की बॉलकनी पर ताली, थाली और घंटी बजाते नजर आए और लोगों ने शंखनाद किया. कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश एकजुट है।
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें। जय हिन्द! जय भारत!