BREAKING NEWS: देश के अंदर बढ़ सकता है लॉकडाउन “जान है तो जहान है” – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!
Video Source: Zee News
मीडिया के अनुसार, कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की और इसमें ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव दिया कि लॉकडाउन की अवधि मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए दो हफ्ते के लिए बढ़ा दी जानी चाहिए। सूत्रों के मुताबिक ये भी कहा जा रहा है कि राज्यों की राय जानने के बाद मोदी सरकार लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए बढ़ा सकती है और सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार इस संबंध में किसी फैसले का आज शाम तक देश के लोगो के लिए ऐलान कर सकती है।
आप को बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान मुख्य रूप से इस बात पर देश के सभी मुख्यमंत्रियों की राय ली कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये 21 दिनों के देशव्यापी बंद को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए या नहीं। मोदी सरकार ने इस महामारी को फैलने से रोकने के प्रयासों में शामिल सभी पक्षकारों और संबंधित एजेंसियों की भी राय ली है और उम्मीद यही लगायी जा रही है कि देश मे लॉकडाउन अभी और 2 हफ्ते बढ़ाया जा सकता है।