onlynarendramodiji

प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिखाया आइना!

Posted by

Breaking News : प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिखाया आइना कहा बीजेपी भारतीय राजनीति के केन्द्र में बनी रहेगी और अगले कई दशकों तक कहीं जाने वाली नहीं है!

Video Source: IndiaTV

मीडिया के अनुसार, प्रशांत किशोर ने हाल में एक कार्यक्रम में टिप्पणी की थी कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) भारतीय राजनीति के केन्द्र में बनी रहेगी और अगले कई दशकों तक कहीं जाने वाली नहीं है। प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस सोच के लिए उन पर तंज भी कसा कि जनता बीजेपी को तत्काल उखाड़ फेंकेगी।

Breaking News

आप सब की जानकारी के लिए बता दे कि प्रशांत किशोर गोवा असेंबली चुनाव तृणमूल कांग्रेस का चुनाव प्रबंधन संभाल रहे हैं और वे कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को TMC से जोड़ चुके हैं। प्रशांत किशोर हाल में गोवा में एक निजी बैठक को संबोधित कर रहे थे और जिसमें प्रशांत किशोर ने देश में बीजेपी और कांग्रेस की स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया था।

इसके बाद कांग्रेस ने चुनाव रणनीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर की हालिया टिप्पणी पर पलटवार किया है और कांग्रेस ने कहा कि ‘कंसल्टेंट’ की अपनी कोई विचाराधारा नहीं होती और ऐसे में किशोर को दूसरों को भाषण देने से पहले खुद तय कर लेना चाहिए कि वह क्या हैं। ‘फिर देश को ये कंसल्टेंट ही चलाएंगे’ पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा ‘कंसल्टेंट अपने आप को जितना महत्वपूर्ण मानते हैं अगर मैं और आप भी उनको इतना महत्वपूर्ण मानने लग गए जाएंगे तो फिर देश ये कंसल्टेंट ही चलाएंगे.’।