onlynarendramodiji

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कह दिया है कि, ‘शांति भंग करने वालों को नहीं छोड़ेंगे’!

Posted by

Breaking News : उत्तर प्रदेश के अंदर शांति भंग करने वालों की कमर तोड़ देंगे — सीएम योगी आदित्यनाथ!

Video Source: Zee News

मीडिया के अनुसार, जुमे की नमाज के बाद हजारों दंगाई सड़कों पर उतर आए हैं और प्रयागराज में पुलिस पर पत्थरबाजी की और लोगो की गाड़ियों को भी जला दिया। अब कहाँ गया संविधान? अपने फायदे और अधिकारों के लिए बात बात में संविधान की दुहाई देने वाले क्यों नहीं अदालत जाते? नूपुर के बयान का तो बहाना हैं, इससे पहले भी इनका यही रिकॉर्ड रहा हैं और इससे पहले कौन सा ये फूल बरसाते थे?

Breaking News

वही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शांति भंग करने वालों की कमर तोड़ देंगे और इनको छुपने की भी जगह नहीं मिलेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन लोगो ने पुलिस पे पत्थर फैका और आगजनी की और सरकारी सम्पति को नुकसान फैलाया है ऐसे लोगो को घर में घुस के निकला जायेगा।