Breaking News : CM चन्नी पर भड़के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब पुलिस से कहा कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं एयरपोर्ट से जिंदा लौट पाया!
Video Source: Zee News
मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई है और जैसा कि हम सब को पता है कि उनकी पंजाब फिरोजपुर में बड़ी रैली होने वाली थी। मगर आंदोलन कर रहे किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को बीच रास्ते पर ही रोक लिया और इस सबके बाद ANI से बात करते हुए अधिकारियों ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना से खासा नाराज हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के सीएम चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं एयरपोर्ट से जिंदा लौट पाया। आपको बता दें कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सड़क मार्ग से जाते समय फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले को रोक दिया और इसी के साथ गृह मंत्रालयच ने इस घटना को सुरक्षा में गंभीर चूक करार दिया है।
गृह मंत्रालय का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान गंभीर सुरक्षा खामी के बाद उनके काफिले ने लौटने का फैसला किया और मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस चूक के लिए जवाबदेही तय करने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है जिस वक्त यह घटना हुई। उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बठिंडा से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक की ओर जा रहे थे।