Breaking News : आखिर क्यों कहा UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेता शब्द अब अपमानजनक लगने लगा!
Video Source: ABP NEWS
मीडिया के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य विधानमंडल के बजट सेशन में समाजवादी पार्टी और बाकी विपक्ष के रवैये की आलोचना करते हुए तल्ख टिप्पणियां कीं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘यही वजह है कि नेता जैसा सम्मानजनक शब्द अब अपमानजनक लगने लगा है।
वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘अच्छी चीजों को स्वीकारा जाता है और बुरी चीजों को छोड़ा जाता है, लेकिन यहां पर उल्टा देखने को मिलता है। बुरी चीजों को कन्वेंशन मानकर और भी बुरा कैसे किया जाए, इसके लिए कॉम्पटिशन किया जाता है और यह लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है। इससे हमारे नेता और कार्यकर्ता विश्वसनीयता के संकट से गुजरते हैं और इसीलिए लोग उन्हें संदेह की नजरों से देखते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण के दौरान किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का जिक्र आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को बात सुनने की नसीहत दी और कहा, ‘मैं जानता हूं कि आप लोग किस प्रकार की भाषा सुनते हैं। उसी प्रकार का डोज भी मैं समय-समय पर देता हूं.’ हालांकि इसपर सपा सदस्य नरेश उत्तम ने आपत्ति करते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री बार-बार ठीक कर दूंगा, डोज दे दूंगा की बात करते हैं और मुख्यमंत्री खुद योगी हैं उन्हें इस तरह की भाषा नहीं बोलनी चाहिए।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा सदस्यों के बीच काफी तीखी नोकझोंक हो गई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा सदस्यों को शिष्टाचार सीखने की नसीहत दी और कहा, ‘जो जिस भाषा को समझेगा, उसे उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा।’ इस दौरान सपा के सदस्य खड़े होकर विरोध जताने लगे तो चेयरपर्सन कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने बैठकर मुख्यमंत्री की बात सुनने को कहा।