onlynarendramodiji

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के ‘अब्बाजान’ कहने पर अखिलेश यादव को दिक्कत क्यों?

Posted by

Breaking News : उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के ‘अब्बाजान’ कहने पर अखिलेश यादव नाराज हो गए हैं क्या उन्हें अब उर्दू अदबी अच्छी नहीं लगती हैं!

Video Source: India Today

मीडिया के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर के बारे में बात कर रहे थे तभी उन्होंने मीडियाकर्मी के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनके अब्बाजान (मुलायम सिंह यादव) कहते थे कि वहां (अयोध्या में) परिंदे को भी पर नहीं मारने देंगे लेकिन अब वहां राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। वही जनता ने अखिलेश यादव से पूछा कि अब्बाजान कहे जाने पर हंगामा क्यों बरपा है? अच्छा शब्द है पिता के स्थान पर अब्बा कहा जाता है और उत्तर प्रदेश में तकरीबन 21 फीसदी की तादाद वाली मुस्लिम जनसंख्या अपने वालिद के लिए अब्बा शब्द का ही प्रयोग करती है।

Breaking News

आप सब को बता दे कि उत्तर प्रदेश की सियासत ज्यों-ज्यों 2022 की चुनावी देहरी की ओर बढ़ रही है, त्यों-त्यों शब्दों-बयानों और विवादों के रेले इधर-उधर से बाहर आने लगे हैं। ताजे मामले में छाए हैं ‘अब्बा जान’ उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सपा के अगुआ अखिलेश यादव को कुछ कहते हुए ‘उनके अब्बाजान’ कह दिया और इस शब्द में न जाने ऐसा क्या था कि पूर्व सीएम रहे टीपू भैया को बुरा लग गया। यही सवाल उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी मीडिया के द्वारा पूछा है उन्होंने कहा है कि अब्बा शब्द उर्दू का अच्छा और मीठा शब्द है आखिर अखिलेश यादव को इससे नफरत क्यों है, वह अपने पिता को डैडी बोल सकते हैं जो अंग्रेजी शब्द है और पिताजी तो कहते नहीं है तो उर्दू के अब्बाजान से क्यों इतनी दिक्कत है?

वही अखिलेश यादव कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ उनके पिता के बारे में ऐसा नहीं बोल सकते और अगर ऐसा बोलते हैं तो अपने पिता के लिए भी सुनने को तैयार रहें। आमतौर पर यूपी के लड़के आपस में लड़ते हुए ऐसा तब कहते हैं, जब लड़ाई एकदम पटका-पटका पर आ गई हो और उनमें से कोई एक खानदान वाली बात कर देता है। अब ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश कि राजनीती में ऐसी बाते सुंनने को मिलती रहेगी।