Breaking News : पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को देश के लिए खतरा क्यों बताया?
Video Source: Zee News
मीडिया के अनुसार, पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को देश के लिए खतरा बताते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू इमरान खान और बाजवा को अच्छा दोस्त है जिसके वजह से देश कि सुरक्षा में खतरा पैदा हो सकता है। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को चलाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं पार्टी छोड़ने के सवाल पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ-साफ कुछ भी जवाब नहीं दिया और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं कांग्रेस में रहूंगा या नहीं जवाब नहीं दे सकता।
इस बीच बता दें कि पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह इस समय दिल्ली में हैं और मीडिया में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। हालांकि पूर्व सीएम के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा, ‘पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिल्ली दौरे को लेकर काफी कुछ पढ़ने को मिल रहा है। वो एक निजी यात्रा पर हैं और इस दौरान वो अपने कुछ दोस्तों से मिलेंगे और पंजाब के नए सीएम के लिए कपूरथला हाउस को भी खाली करेंगे किसी गैरजरुरी आशंकाओं की जरूरत नहीं है।
बता दें कि पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ हुए कलह के बाद सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया था और इस्तीफे के बाद कांग्रेस आलाकमान के प्रति कैप्टन अमरिंदर सिंह की नाराजगी भी सामने आई थी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जब पद से इस्तीफा दिया तो भाजपा में न जाने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया था और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि सभी विकल्प खुले हैं उनके इस जवाब के बाद कई राजनीतिक विश्लेषक अपनी-अपनी तरफ से कयास लगा रहे थे।