Breaking News: शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान की बड़ी किरकिरी, मोदी-पुतिन ने नहीं दिया कोई भाव!
Video Source: Zee News
मीडिया के अनुसार, चीन के तियानजिन में 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है। इस वीडियो में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आपस में गर्मजोशी से बातचीत करते नजर आते हैं, जबकि कुछ ही दूरी पर खड़े पाकिस्तान के पीएम शरीफ उन्हें बस देखते रह जाते हैं।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि मोदी और पुतिन बातचीत करते हुए शरीफ के सामने से गुजरते हैं, लेकिन उन्हें न अभिवादन करते हैं और न ही कोई भाव देते हैं। यह नजारा सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की ‘बेइज्जती’ और ‘अलग-थलग’ स्थिति के रूप में चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिए मजे
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पाकिस्तान की किरकिरी पर तंज कसना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा – “अगर शहबाज शरीफ के हाथ में कटोरा होता तो तस्वीर बिल्कुल परफेक्ट हो जाती।”
दूसरे ने कहा – “मोदी-पुतिन की दोस्ती और शरीफ की बेबसी – यही है नई विश्व राजनीति की तस्वीर।”
पुतिन ने मोदी को दी स्पेशल लिमोज़ीन राइड
SCO समिट के दौरान एक और दिलचस्प पल तब देखने को मिला जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को अपनी ‘ऑरस लिमोज़ीन’ कार में लिफ्ट दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों नेता सम्मेलन स्थल से होटल तक साथ पहुंचे और रास्ते भर गर्मजोशी से बातचीत करते रहे।
होटल पहुंचने के बाद भी दोनों नेता लगभग 50 मिनट तक कार से बाहर नहीं निकले और वहीं पर विस्तृत चर्चा जारी रखी। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मोदी और पुतिन ने लगभग एक घंटे तक गहन आमने-सामने बातचीत की।
पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें
SCO समिट में यह पूरा घटनाक्रम पाकिस्तान के लिए एक बड़े झटके की तरह माना जा रहा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के संकेत बताते हैं कि वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान लगातार अलग-थलग पड़ता जा रहा है, जबकि भारत और रूस के रिश्ते और भी गहरे हो रहे हैं।