Breaking News: लोकसभा में गरजा प्रधानमंत्री का स्वर: ऑपरेशन सिंदूर पर बोले “भारत गोली का जवाब अब गोले से देगा”
Video Source: DD News
PM मोदी का विपक्ष पर तीखा हमला और पाकिस्तान को खुली चेतावनी!
मीडिया के अनुसार, लोकसभा में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर जोरदार पलटवार करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सरकार का पक्ष मजबूती से रखा। उन्होंने कहा कि भारत अब किसी वैश्विक दबाव में नहीं आने वाला। विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आरोपों के बाद प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान और अमेरिका से संबंधित मुद्दों पर भी बेबाक बयान दिए। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि कोई भी विश्व नेता भारत से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने के लिए नहीं बोला था।
10 बड़ी बातें पीएम मोदी के ऐतिहासिक संबोधन की
1. विदेश से लौटते ही सेना को खुली छूट
पीएम मोदी ने बताया कि 22 अप्रैल को वे विदेश दौरे पर थे, लेकिन जैसे ही पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, वे तुरंत लौटे और बैठक कर सेना को खुली छूट दी कि “कब, कहां और कैसे कार्रवाई करनी है – यह सेना तय करेगी।”
2. आतंकी हमला – भारत को दंगों में झोंकने की साजिश
उन्होंने कहा, “आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोषों को मारा, ये भारत में दंगे फैलाने की सोची-समझी साजिश थी।”
3. अमेरिका से रात 9 मई को कॉल – पीएम का सख्त जवाब
अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने पीएम मोदी से बात करने की कोशिश की, लेकिन उस समय वे सेना के साथ बैठक में थे। बाद में कॉल बैक कर पीएम मोदी ने कहा –
“अगर पाकिस्तान हमला करेगा, तो हम बड़ा हमला करेंगे। गोली का जवाब गोले से देंगे।”
4. भारत ने परमाणु ब्लैकमेलिंग को किया ध्वस्त
प्रधानमंत्री बोले – “भारत अब परमाणु धमकियों से डरने वाला नहीं है। पाकिस्तान के कई एयरबेस ICU में हैं, और आतंकी अड्डों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया है।”
5. 22 मिनट में बदला लिया गया
पीएम ने दावा किया कि पहलगाम हमले के सिर्फ 22 मिनट बाद भारतीय सेना ने सटीक हमले कर दिए। “हमने नाभि पर वार किया और ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह सफल रहा।”
6. पाकिस्तानी एयरबेस ICU में पड़े हैं
उन्होंने कहा – “आज पाकिस्तान के कई एयरबेस ICU में हैं। अगर हमने 10 वर्षों की तैयारियां नहीं की होतीं, तो नुकसान बहुत बड़ा होता।”
7. विश्व का समर्थन, पाकिस्तान को अलग-थलग किया
संयुक्त राष्ट्र समेत अधिकतर देशों ने भारत का साथ दिया। “केवल तीन देशों ने पाकिस्तान के पक्ष में बयान दिया। क्वाड, ब्रिक्स, फ्रांस, रूस – सब भारत के साथ थे।”
8. कांग्रेस पर निशाना – आतंकियों की घटना पर राजनीति
पीएम मोदी ने कहा – “पहलगाम की घटना के 3-4 दिन बाद ही कांग्रेस नेताओं ने 56 इंच की छाती का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। दुख की घड़ी में भी राजनीति हो रही थी।”
9. ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है
उन्होंने कहा – “मैं दोहराता हूं – ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। कोई दुस्साहस करेगा तो उसका अंजाम भी तय है।”
10. आत्मनिर्भर भारत की ताकत दिखाई
“ड्रोन, मिसाइल, स्मार्ट हथियार – सब भारत में बने थे। हमने दिखा दिया कि तकनीक आधारित युद्ध में भारत भी अब अग्रणी है।”
‘डोनाल्ड ट्रंप ने नहीं कहा ऑपरेशन रोकने को’ – पीएम का बड़ा खुलासा
पीएम मोदी ने कहा –
“किसी भी विश्व नेता ने मुझसे ऑपरेशन रोकने को नहीं कहा। अमेरिका ने केवल पाकिस्तान की आशंका बताई थी। लेकिन मैंने स्पष्ट कहा – ‘भारत अब झुकेगा नहीं।’”
“पाकिस्तान के सीने पर दिया ऐसा ज़ख्म, एयरबेस ICU में पड़े हैं” – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा –
“हमने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को धुआं-धुआं कर दिया। उनकी परमाणु धमकियों को बेअसर कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए भारत ने यह साबित कर दिया कि अब हम किसी की धमकियों में आने वाले नहीं हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी का संसद में दिया गया यह भाषण न सिर्फ पाकिस्तान को करारा जवाब था, बल्कि विपक्ष को भी यह संदेश था कि राष्ट्र की सुरक्षा पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। भारत अब आत्मनिर्भर और निर्णायक कार्रवाई करने वाला राष्ट्र बन चुका है, और “ऑपरेशन सिंदूर” इसकी ऐतिहासिक मिसाल है।
