Breaking News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला पॉडकास्ट इंटरव्यू: राजनीति, वैश्विक हालात और युवाओं की भागीदारी पर बेबाक विचार!
Video Source: Narendra Modi
मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट इंटरव्यू में राजनीति, वैश्विक परिस्थितियों और अपने कार्यकाल से जुड़े अहम मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। इस इंटरव्यू को जोरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ ने लिया, जिसकी झलक गुरुवार को जारी ट्रेलर में देखने को मिली।
राजनीति में युवाओं की भागीदारी को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा—
“राजनीति में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को आना चाहिए, लेकिन उन्हें महात्वाकांक्षा नहीं बल्कि एक मिशन लेकर आना चाहिए। राजनीति को सिर्फ करियर बनाने के बजाय, देश की सेवा करने का माध्यम समझना चाहिए।”
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अच्छे और ईमानदार लोगों की राजनीति में निरंतर भागीदारी होनी चाहिए, ताकि देश का नेतृत्व सही दिशा में आगे बढ़े।
अपने कार्यकाल के अनुभव और चुनौतियों पर क्या कहा?
पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा—
“पहले कार्यकाल में जनता मुझे समझने की कोशिश कर रही थी और मैं दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहा था। समय के साथ मेरी जिम्मेदारी और भी बढ़ी, लेकिन देश की जनता का विश्वास हमेशा बना रहा।”
उन्होंने स्वीकार किया कि गलतियां इंसान से ही होती हैं और कहा—
“जब मैं मुख्यमंत्री बना था, तब मैंने अपने पहले भाषण में ही कहा था कि गलतियां सबसे होती हैं, मुझसे भी हुई हैं। मैं कोई देवता नहीं हूं, मैं भी इंसान हूं। लेकिन मेरी कोशिश हमेशा यह रही कि जो भी काम करूं, वह देश और जनता के हित में हो।”
वैश्विक हालात और युद्ध पर पीएम मोदी की राय
दुनिया भर में बढ़ते संघर्ष और युद्ध की स्थिति पर पूछे गए सवाल पर प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया—
“हम तटस्थ नहीं हैं, हम शांति के पक्षधर हैं। भारत हमेशा से शांति का समर्थक रहा है और हम हर संभव प्रयास करते हैं कि दुनिया में संघर्ष कम हो और बातचीत के जरिए समाधान निकाला जाए।”
पहला पॉडकास्ट, जनता का कैसा रहेगा रिएक्शन?
पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा कि यह उनका पहला पॉडकास्ट इंटरव्यू है और उन्हें नहीं पता कि जनता को यह कितना पसंद आएगा। लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि इस माध्यम से वे अपने विचार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकेंगे।