onlynarendramodiji.in

ANI के दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव और आगे के प्लान को लेकर खुलकर बातें कीं!

Posted by

Breaking News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं और किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है।

Video Source: Aaj Tak

मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘राम मंदिर उनके (विपक्ष) लिए राजनीतिक हथियार था। अब हुआ क्या राम मंदिर बन गया। उनके हाथ से मुद्दा निकल गया।’ यह तो सिर्फ ट्रेलर है’ का क्या मतलब होता है, सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मैं कहता हूं कि मेरे मन में बहुत बड़े-बड़े प्लान हैं। इससे किसी को डरने की जरूरत नहीं है। मेरे निर्णय किसी को डराने के लिए नहीं हैं। मेरे निर्णय किसी को दबाने के लिए भी नहीं हैं। मेरे निर्णय देश के लिए विकास के लिए हैं।

Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मैं समझता हूं कि 2047 और 2024 दोनों को मिक्सअप नहीं करना चाहिए। दोनों अलग-अलग चीजें हैं। देश जब आजादी के 75 साल मना रहा था, उसी समय मैंने यह विषय लोगों के सामने रखना शुरू किया था। मैं कहता था कि 2047 में देश की आजादी के 100 साल होंगे। ये माइलस्टोन होगा। ये ऐसी चीजें हैं, जो व्यक्ति में नए संकल्प भरती हैं। मेरा मानना है कि ये एक मौका है। 75 साल पर हम खड़े हैं और 100 साल पर पहुंचने वाले हैं। इस 25 साल का हम सर्वाधिक उपयोग कैसे करें। हर इंस्टीट्यूशन अपना लक्ष्य बनाए कि मैं इतना करूंगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा चुनाव में उम्मीदवार ही नहीं, हर मतदाता इम्पॉर्टेंट होता है। बूथ लेवल का कार्यकर्ता भी जरूरी होता है। कैंडिडेट भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है। ये कह देना कि किसी का कोई महत्व नहीं, ये गलत है। नहीं तो इतना बड़ा चुनाव ही नहीं होता। जहां तक गारंटी का सवाल है, शब्दों के प्रति जो कमिटमेंट होना चाहिए, वो तो चलती का गाड़ी, कुछ भी बोल दो जैसा हो गया है। एक नेताजी के वीडियो इन दिनों में बाजार में घूम रहे हैं, उनका एक विचार, दूसरे से विरोधाभासी है। लोग देखकर कहते हैं कि ये आदमी हमें इतना मूर्ख बनाता था, आंख में धूल झोकता था। अभी एक नेता ने कहा कि मैं एक झटके में गरीबी हटा दूंगा। अब जिनको 5-6 दशक शासन करने को मिला, वे जब कहेंगे कि एक झटके में गरीबी हटा देंगे तो देश सोचता है कि क्या बोल रहे हैं। पॉलिटिकल लीडरशिप पर प्रश्नचिह्न लग रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा एक कहावत है- नाच न जाने, आंगन टेढ़ा। कभी ये लोग EVM का बहाना निकालेंगे तो कभी कुछ और। हार के लिए ये लोग अभी से कारण तैयार कर रहे हैं। ये देखने वाली बात है कि अपोजिशन के कितने नेता जेल में हैं? क्या यही अपोजिशन लीडर उनकी सरकार चलाते थे। डर तो पाप का होता है, ईमानदार को कहां डर होता है। उन्होंने भी मेरे होम मिनिस्टर (गुजरात में) को जेल में डाल दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ED ने जितने केस किए हैं, उनमें सिर्फ 3% राजनीतिक लोग शामिल हैं। 97% लोगों में ED ने ड्रग माफिया, करप्ट अफसर पर केस किया है। ED एक स्वतंत्र संस्था है। 2014 से पहले ED ने 5 हजार करोड़ की संपत्ति अटैच की थी। मेरे कालखंड में एक लाख करोड़ की संपत्ति अटैच हुई है। 2014 से पहले ED ने 34 लाख रुपए कैश जब्त किया था, इतना तो स्कूल बैग में आ सकता है। पिछले 10 साल में हमने 2200 करोड़ कैश जब्त किया है। इसको रखने में 70 ट्रक लगेंगे।