onlynarendramodiji.in

सैम पित्रोदा के संपत्ति वाले बयान पर एस जयशंकर ने क्या कहा!

Posted by

Breaking News : एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की तरफ से भारत में ‘विरासत टैक्स’ लगाए जाने की मांग वाले बयान पे लगायी क्लास!

Video Source: IndiaTV

मीडिया के अनुसार, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति वितरण को लेकर एक बयान दिया है, जिससे भारतीय राजनीति में खलबली मच गई है। पित्रोदा ने कहा, ‘अमेरिका में विरासत कर (टैक्स) लगता है। यह बयान देकर सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स की मांग की है। इसे लेकर कांग्रेस ने कोई खास कदम नहीं उठाया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि सैम पित्रोदा को अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है।

Breaking News

गौरतलब है कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपत्ति के बंटवारे वाले बयान के बाद विरासत टैक्स को लेकर टिप्पणी से भारत की राजनीति में हलचल मचा दी है। सैम पित्रोदा ने कहा, ‘अमेरिका में विरासत कर (टैक्स) लगता है। अगर किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब वह मर जाता है तो वह केवल 45 फीसदी अपने बच्चों को दे सकता है। 55 फीसदी सरकार द्वारा हड़प लिया जाता है। यह एक दिलचस्प नियम है। यह कहता है कि आपने अपनी पीढ़ी में संपत्ति बनाई और अब आप जा रहे हैं, आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए।

वही देश की जनता की तरफ से भी कई प्रतिक्रिया आयी है “श्री जयशंकर जी ने बहुत ही सुन्दर ढंग से समझाया। राहुल और कांग्रेस की वाट लगा के रख दी। आर्थिक सर्वेक्षण जब होगा तब होगा। कांग्रेस आएगी या नहीं,वो तो बाद की बात है। राहुल को चाहिए कि यह शुभ काम अपने घर से करें राहुल अपनी संपत्ति, सोनिया गांधी की सम्पत्ति, रोबर्ट वाड्रा की सम्पत्ति, भारत की जनता में सार्वजनिक करे।”