onlynarendramodiji.in

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने संभल ह‍िंसा पर बड़ा बयान द‍िया!

Posted by

Breaking News : मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा, संभल और बांग्‍लादेश की घटना एक जैसी है और दोनों घटनाओं में शाम‍िल लोगों का DNA एक है!

Video Source: Zee News

मीडिया के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा, “याद कीजिए 500 साल पहले बाबर के लोगों ने अयोध्या के कुंभ में क्या किया था। ऐसा ही कुछ संभल में हुआ था, और आज बांग्लादेश में भी वैसी ही स्थिति देखने को मिल रही है। इन तीनों घटनाओं की प्रकृति और डीएनए एक जैसे हैं। अगर कोई यह सोचता है कि जो बांग्लादेश में हो रहा है, वह यहां नहीं हो सकता, तो वह भ्रम में है। वे तत्व यहां भी सक्रिय हैं और अवसर की तलाश में हैं। उन्होंने समाज की एकता को खंडित करने की पूरी साजिश रच ली है।”

उन्होंने आगे कहा, “कुछ लोग इन मुद्दों पर बात जरूर करते हैं, लेकिन उनके पास विदेशों में संपत्ति है। अगर देश में कोई संकट आया, तो वे भाग जाएंगे और बाकी लोगों को अपनी परेशानियों का सामना करने के लिए छोड़ देंगे।”

Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी आस्था का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने प्रभु श्री राम को अपना आदर्श माना है। उनके आदर्शों को अपनाकर अगर हम अपने जीवन को श्रेष्ठ बना सकें, तो यही हमारा सौभाग्य होगा। आज जब लोग छोटे-छोटे स्वार्थों के लिए आपस में लड़ाई-झगड़े और हिंसा करने पर उतारू रहते हैं, ऐसे में प्रभु श्री राम का आदर्श हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। पिता की आज्ञा मानते हुए उन्होंने बिना पलभर की देरी किए अयोध्या का राजपाट त्याग दिया और वन में चले गए।”

इससे पहले, जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम दिनेश आचार्य ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जिस तरह दीपावली को वैश्विक महापर्व का दर्जा मिला है, उसी प्रकार सीता-राम विवाह उत्सव के अवसर पर आयोजित रामायण मेले को भी अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई जाए। मुख्यमंत्री ने इस मांग पर हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।