onlynarendramodiji

सीबीआई ने शुरू की सुशांत सुसाइड मामले की जांच!

Posted by

Breaking News : सुशांत सुसाइड मामले की जांच मे सीबीआई को मिले कई अहम् सबूत!

Video Source: Zee News

मीडिया के अनुसार, सुशांत सिंह सुसाइड मामले की जांच में सीबीआई ने अपना एक्शन प्लान पूरी तरह से तैयार कर लिया है और सीबीआई की एसपी नूपुर प्रसाद ने जांच टीम को तीन हिस्सों में बांटा है यानी सीबीआई की एसआईटी (SIT) तीन हिस्सों में काम करेगी। वही CBI ने मुंबई पहुंचते ही सबसे पहले सुशांत सिंह का लैपटॉप से लेकर डायरी तक सब अपने कब्जे में ले लिया है।

Breaking News

सीबीआई ने अपनी शुरुआती जाँच में सभी गवाहों को फिर से बुलाया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की दुबारा जाँच भी करेगी। सीबीआई का कहना है कि क्या अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मैनेजर दिशा सालियान की संदिग्ध मौत में आपस में कोई लिंक था। क्या दोनों की मौत स्वाभाविक थी और ऐसी क्या वजह थी कि करियर की ऊंचाई पर होने के बावजूद दोनों ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

मीडिया के सूत्रों के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की जांच करने के लिए मुंबई पहुंची सीबीआई की टीम ने अब उनकी मैनेजर रही दिशा सालियान की सुसाइड की भी पड़ताल करने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक दिशा सालियान 8 जून की रात को मलाड पश्चिम के जनकल्याण नगर की एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर अपने मंगेतर और कुछ दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थीं और अचानक वह कमरे में गईं और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। जब दिशा सालियान ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो मंगेतर और दोस्त दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और उन्होंने बाल्कनी से झांककर देखा तो दिशा सालियान नीचे पड़ी हुई थी और वे लोग भागकर नीचे पहुंचे और घायल दिशा को उठाकर बोरीवली के एक अस्पताल में ले गए. जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।