onlynarendramodiji.in

भारत को मिली G-20 की अध्यक्षता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- ये भारत के हर नागरिक के लिए गर्व का पल!

Posted by

Breaking News : G-20 समूह की आगामी बैठक की मेजबानी करना भारत की आजादी के 75वें वर्ष में गौरव की बात होने के साथ देश लिए एक महान अवसर है!

Video Source: Aaj Tak

मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि G-20 समूह की आगामी बैठक की मेजबानी करना भारत की आजादी के 75वें वर्ष में गौरव की बात होने के साथ देश लिए एक महान अवसर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान भारत की जी-20 की अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण करने के बाद यह टिप्पणी की। ऐसे में भारत समेत पूरी दुनिया के लिए क्यों खास है इस बार के जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन आइए जानते हैं।

Breaking News

आप को बता दे कि भारत में G-20 सम्मेलन का होना, दुश्मन देशों के लिए ये चिंता का विषय हो सकता है और गौरतलब है कि इसका आयोजन करने वाले देशों को ट्रोइका कहा जाता है, इसलिए उनके मुद्दों को अहम माना जाता है। अगर ऐसा हुआ तो सीमा विवाद और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर पड़ोसियों की चिंता बढ़ने वाली है और G-20, ऐसे देशों का समूह है, जो दुनिया का एजेंडे सेट करते हैं. हम आपको G-20 देशों की शक्ति के बारे में बताना चाहते हैं।

वैसे जहां तक भारत की बात है, तो भारत इस बैठक के आयोजन के साथ ही, एक साफ्ट पावर के तौर पर अपनी पहचान बना रहा है और आने वाले समय में पूरी दुनिया की निगाहें भारत पर ही टिकी हुई हैं। इस वक्त पूरी दुनिया, आर्थिक मंदी के मुहाने पर खड़ी है। कोविड के बाद वैश्विक व्यापार पर असर पड़ा है, गरीब देश और गरीब हुए हैं, वैश्विक असामनता बढ़ी हैं। इस वक्त पूरी दुनिया में महंगाई ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गयी है. कई विकसित देश भी खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं और ऐसे में सभी देश भारत की ओर, उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं।