onlynarendramodiji.in

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी को लेकर कहा ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा!

Posted by

Breaking News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी को लेकर दिए बड़े संकेत!

Video Source: Republic Bharat

मीडिया के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ज्ञानवापी को अगर मस्जिद कहेंगे, तो विवाद होगा और भगवान ने जिसको दृष्टि दी है, वह देखे न और त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है? उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने ज्ञानवापी को मस्‍ज‍िद कहे जाने पर नाराजगी व्‍यक्‍त की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्‍दों में कहा क‍ि उसे मस्‍ज‍िद कहा जाएगा तो व‍िवाद होगा। मस्‍ज‍िद के अंदर त्र‍िशूल से लेकर देव प्रत‍िमायें मौजूद हैं। ये सब मस्‍ज‍िद में कहां से आए। इन्‍हें क‍िसी ने वहां पर नहीं रखा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे एक ऐतिहासिक गलती करार द‍िया है।

Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्‍दों में कहा क‍ि मुझे लगता है क‍ि भगवान ने ज‍िसे दृि‍ष्ट दी है वो देखे ना। त्र‍िशूल मस्‍ज‍िद के अंदर क्‍या कर रहा है। हमने तो नहीं रखे न। ज्योतिर्लिंग हैं देव प्रत‍िमायें हैं। पूरी दीवारें च‍िल्‍ला च‍िल्‍ला के क्‍या कह रही हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां तक कहा क‍ि मुझे लगता है ये प्रस्‍ताव मुस्‍ल‍िम समाज की ओर से आना चाह‍िए क‍ि साहब ऐत‍िहास‍िक गलती हुई है। उसके ल‍िए हम चाहते हैं समाधान हो।