onlynarendramodiji.in

क्या सच में मिल गए भोले बाबा, ज्ञानवापी मस्जिद में? क्या है वो पांच ‘सबूत’?

Posted by

Breaking News : ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने वुजूखाने में शिवलिंग मिलने का दावा किया है!

Video Source: Zee News

मीडिया के अनुसार, ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने वुजूखाने में शिवलिंग मिलने का दावा किया है. इसके बाद से ही सवाल उठने लगा है कि ज्ञानवापी मस्जिद है या मंदिर है?

Breaking News

हिंदू पक्ष के दावे के अनुसार, ज्ञानवापी के मंदिर होने के 5 सबूत

1. वुजूखाने में मिला शिवलिंग: ज्ञानवापी में तीन दिनों तक चले सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने सोमवार को शिवलिंग मिलने का दावा किया था, जिसके बाद कोर्ट ने आदेश जारी कर शिवलिंग के आसपास जाने पर रोक लगा दी। इसके साथ ही कोर्ट ने शिवलिंग को संरक्षित करने और प्रांगण को सुरक्षा देने का आदेश दिया. हिंदू पक्ष ने बताया कि नंदी की मूर्ती के पास सर्वे में 12 फीट का शिवलिंग मिला है।

2. नंदी के मुख की दिशा में शिवलिंग की तरफ: इसके साथ ही हिंदू पक्ष का दावा है कि भगवान शिव की सवारी नंदी के मुख की दिशा शिवलिंग की तरफ है. नंदी भगवान भोलेनाथ के वाहन हैं और उन्हें भगवान शिव का द्वारपाल भी कहा जाता है।

3. मस्जिद की दीवारें मंदिर जैसी: हिंदू पक्ष का दावा है कि ज्ञानवापी की बनावट और वहां कि कलाकृतियां बिल्कुल मंदिर जैसी हैं. इसके साथ ही हिंदू पक्ष का दावा है कि यहां दीवारें मंदिर की तरह बनी हैं।

4. पश्चिमी दीवार पर घंटी की आकृतियां: ज्ञानवापी सर्वे के बाद हिंदू पक्ष का दावा है कि पश्चिमी दीवार पर घंटी की आकृतियां बनी हैं और कभी मस्जिद की दीवार ऐसी नहीं हो सकती हैं।

5. औरंगजेब के दरबारी का दस्तावेज: इसके साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि औरंगजेब के दरबारी के दस्तावेज में यहां मंदिर का जिक्र है. इसके साथ ही दस्तावेज में मंदिर गिराने का जिक्र होने का दावा किया जा रहा है।

ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिनों तक चले सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि मस्जिद परिसर में बाबा मिले हैं. उन्होंने कहा कि तालाब का पानी हटा तो भगवान विश्वेश्वर मिले और इसके बाद पूरा परिसर ‘हर-हर महादेव’ से गूंज गया. अब हिंदू पक्ष का कहना है कि हम पश्चिमी दीवार की जांच की मांग करेंगे।