onlynarendramodiji

पाकिस्तान ने माना कि अगर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को नहीं छोड़ते तो भारत पाकिस्तान पे अटैक कर देता!

Posted by

Breaking News : पाकिस्तान का भारत की वायुसेना से बहुत बड़ा डर आया सामने!

Video Source: Zee News

मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान की PML (N) पार्टी के सांसद अयाज सादिक ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ???????? को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था, तब पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ???? किस कदर दबाव में थे। अयाज सादिक ने कहा कि वे खुद उस बैठक में मौजूद थे, जिसमें जनरल बाजवा ने PPP और PML (N) जैसे नेताओं के साथ बात की।

Breaking News

अयाज ने बताया कि भारत के कड़े रुख ???? की वजह से जनरल बाजवा के पैर कांप रहे थे और वो पूरी तरह पसीना-पसीना हो गए थे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अगर अभिनंदन को नहीं छोड़ा जाता तो भारत रात 9 बजे पाकिस्तान ???????? पर हमला कर देता। इस कारण बाजवा ने कहा कि अभिनंदन को तुरंत भारत को सौंप देना चाहिए। ????⚔️

इस कबूलनामे ने पाकिस्तान की सेना और राजनीति में तहलका मचा दिया है। वहीं भारत में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,
“कांग्रेस के शहजादे को भारत ???????? पर विश्वास नहीं है।” ⚡️

अब देश की जनता देख रही है कि कांग्रेस ???? इस सच के सामने क्या जवाब देती है और कब तक अपनी सच्चाई से भागती रहेगी। ????️‍♂️