onlynarendramodiji

रूस को लेकर अमेरिका ने दी थी भारत को धमकी!

Posted by

Breaking News : संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रहे सैयद अकबरूद्दीन ने अमेरिका कि धमकी पे दिया करारा जवाब!

Video Source: Republic Bharat

मीडिया के अनुसार, रूस को लेकर अमेरिका ने अब भारत को धमकाना शुरू कर दिया है और हाल ही में दो दिवसीय भारत दौरे पर आए अमेरिका के डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) दलीप सिंह ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि रूस पर लगाए प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले देशों को भी गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। दलीप सिंह ने ये भी कहा कि अमेरिका नहीं चाहेगा कि भारत के ऊर्जा और दूसरी चीजों के आयात में रूस की हिस्सेदारी बढ़े और हालांकि, यूएस के डिप्टी को अपने इस बयान का करारा जवाब भी मिल गया।

Breaking News

अमेरिकी डिप्टी NSA ने आगे कहा कि भारत को इस बात की उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए कि अगर चीन ने कभी LAC पर उल्लंघन किया तो रूस उसके बचाव में आएगा और दलीप सिंह ने ये बयान ऐसे समय दिया, जब रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी गुरुवार को दो दिन के भारत दौरे पर पहुंचे। आप को बता दें कि यूक्रेन के खिलाफ जंग शुरू करने के बाद रूस पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों को तय करने में दलीप सिंह की अहम भूमिका रही है।

अमेरिकी अधिकारी के इस बयान पर अब तनातनी शुरू हो गई है और संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रहे सैयद अकबरूद्दीन ने दलीप सिंह को करारा जवाब दिया है और सैयद अकबरूद्दीन ने बेहद तीखे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘ये हमारे दोस्‍त हैं. ये कूटनीति की भाषा नहीं है. ये जबरदस्ती की भाषा है। सैयद अकबरूद्दीन ने कहा कि कोई इस अधिकारी को बताए कि एकतरफा दंडात्मक प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है और गौरतलब है कि सिंह बुधवार को दो दिन के भारत दौरे पर आए थे उन्होंने विदेश सचिव हर्ष वर्धन ऋंगला से मुलाकात की।