onlynatendramodiji

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नितिन गडकरी की एलन मस्क को दो टूक – भारत में मत बेचो मेड इन चाइना कार!

Posted by

Breaking News : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नितिन गडकरी ने एलन मस्क को दिया करारा जवाब – Not to Sell made-in-China Tesla Cars in India!

Video Source: Bharat Tak

नितिन गडकरी का स्पष्ट रुख: “भारत में बनाएं, यहीं से करें निर्यात”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Tesla को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि चीन में बनी कारों को भारत में बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत सरकार चाहती है कि Tesla भारत में स्थानीय उत्पादन करे और यहीं से अपने वाहनों को निर्यात भी करे।

Breaking News

Tesla को भारत में मैन्युफैक्चरिंग की सलाह

नितिन गडकरी ने अपने बयान में कहा:

“हमने Tesla से आग्रह किया है कि वह भारत में प्लांट लगाए, यहीं कारें बनाए और भारतीय बाजार को भी सेवाएं दे और अन्य देशों में भी यहीं से निर्यात करे।”

Tesla की ओर से भी ऐसे संकेत मिले हैं कि कंपनी भारत में उत्पादन इकाई शुरू करने पर विचार कर रही है।


चीन से एक्सपोर्ट करने की योजना पर रोक

Tesla ने अमेरिका के बाहर अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट चीन में स्थापित किया था और वहां से वह यूरोप सहित अन्य देशों में ई-कारों का निर्यात करती है। कंपनी की योजना भारत में भी मेड इन चाइना कारों के जरिए बाजार में प्रवेश करने की थी, लेकिन सरकार ने इसपर सख्त आपत्ति जताई है।


भारत में निवेश के लिए अनुकूल माहौल

नितिन गडकरी ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत सरकार विदेशी निवेश और स्थानीय विनिर्माण को प्रोत्साहित कर रही है। Tesla जैसी कंपनियों के लिए भारत एक बड़ा और उभरता हुआ बाजार है।
उन्होंने कहा कि

“Tesla के साथ हमारी बातचीत जारी है और हम आशा करते हैं कि कंपनी जल्द भारत में उत्पादन शुरू करेगी।”