Breaking News : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एंटीलिया केस में पुलिस अफसर सचिन वाज़े को किया गिरफ्तार!
Video Source: Zee News
मीडिया के अनुसार, एंटीलिया केस की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से गिरफ्तार किए गए पुलिस अफसर सचिन वाजे को सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल सचिन वाजे 25 मार्च तक NIA की हिरासत में हैं और उन पर एंटीलिया केस का असली सूत्रधार होने का आरोप है। आपको बता दें कि सचिन वाज़े की गिरफ्तारी करीब 12 घंटे तक चली लंबी पूछताछ के बाद की गई।
NIA सूत्रों के मुताबिक शनिवार दोपहर साढ़े ग्यारह बजे से लेकर रात साढ़े ग्यारह बजे तक मुंबई के NIA दफ्तर में सचिन वाज़े से पूछताछ हुई। इस पूछताछ के दौरान एनआईए ने सचिन के सामने कुछ ऐसे पुख्ता सबूत रखे, जिसके बाद सचिन वाज़े ने इस साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि वो इस साजिश का एक मोहरा भर है।
आप को बता दे कि NIA सूत्रों के मुताबिक सचिन की गिरफ्तारी की दो सबसे अहम वजह बनी वो दो गाड़ी, जिसका इस्तेमाल 25 फरवरी को एंटिलिया केस में किया गया था, जिस स्कॉर्पियो में 20 जिलेटिन स्टिक और धमकी भरा खत रखा गया था, वो स्कॉर्पियो दरअसल 17 फरवरी से सचिन वाज़े के पास थी और NIA ने इसका सबूत भी हासिल कर लिया है।
NIA के शुरुआती तफ्तीश और सचिन वाज़े से पूछताछ के बाद एनआईए ने सचिन वाज़े को आईपीसी की धारा 286, 465, 473, 506 (2), 120 बी और 4 (ए) (बी), विस्फोटक पदार्थ एक्ट 1908 के तहत एंटिलिया के बाहर विस्फोटक भरी कार रखने, इसमें अहम भूमिका निभाने और साज़िश में शामिल होने के तहत मामला दर्ज गिरफ्तारी की है।
आप एक अहम बात बता दे कि सचिन वाज़े लगभग 16 साल के बाद महाराष्ट्र की शिवसेना की सरकार ने बहाल किया और मुंबई के सभी बड़े प्रोफाइल वाले केस उसको दे दिया जिसमे ह्रितिक और कंगना का केस, TRP का केस ऐसे कई मामले शामिल है। आखिर महाराष्ट्र की शिवसेना की सरकार को ऐसी क्या जरुरत पड़ गयी की उसने 16 साल से ससपेंड सचिन वाज़े को ऐसे बड़े केस दे दिए। NIA की तरफ से ऐसी बाते भी आ रही है की इसमे कई बड़े लोग शामिल हो सकते है।