Breaking News : सचिन वझे को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और महाराष्ट्र ATS आमने सामने!
Video Source: Zee News
मीडिया के अनुसार, मनसुख हिरेन मौत मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को अपनी स्पेशल कोर्ट में दावा किया कि महाराष्ट्र एटीएस (ATS) जांच में अपेक्षित सहयोग नहीं कर रही है। NIA ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र ATS उन्हें मामले से जुड़ी आवश्यक फाइलें उपलब्ध नहीं करा रही है, जबकि जांच का अधिकार अब पूरी तरह से NIA को सौंपा जा चुका है।
NIA-ATS के बीच टकराव की स्थिति
इस मामले की 24 मार्च को कोर्ट में सुनवाई निर्धारित है, जहाँ महाराष्ट्र ATS को अपना पक्ष रखना है। गौरतलब है कि शुरुआत में यह मामला महाराष्ट्र ATS के पास था, लेकिन बाद में इसे NIA को सौंप दिया गया। NIA ने जांच अपने हाथ में लेने के 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि महाराष्ट्र ATS ने पूर्व में निलंबित पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और सट्टेबाज नरेश गौड़ को हिरासत में लिया था।
API रियाजुद्दीन काजी से पूछताछ
NIA ने मंगलवार को API रियाजुद्दीन काजी से कई घंटे पूछताछ की। आरोप है कि काजी ने सचिन वाझे के ठाणे स्थित घर से CCTV फुटेज अवैध तरीके से कब्जे में लिए, जिनमें से कुछ बाद में डिलीट हो चुके हैं।
मुंबई पुलिस में तबादलों की लहर
सचिन वाझे मामले के बाद मुंबई पुलिस में 86 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिनमें इंस्पेक्टर्स, PSI, API और वरिष्ठ PI शामिल हैं। इसे “ऑपरेशन क्लीन” के तहत देखा जा रहा है।
परमबीर सिंह की सुप्रीम कोर्ट में याचिका
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा दायर याचिका पर भी आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। याचिका में उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं और CBI जांच की मांग की है। परमबीर सिंह ने अपने तबादले को ‘मनमाना’ और ‘गैरकानूनी’ बताया है और उस पर अंतरिम रोक लगाने की अपील की है।
उन्होंने कोर्ट से यह भी अनुरोध किया है कि अनिल देशमुख के सरकारी आवास की CCTV फुटेज को तुरंत कब्जे में लेने का आदेश दिया जाए।