onlynarendramodiji

CDS बिपिन रावत ने चीन को कठोर चेतावनी देते हुए कहा LAC पर छेड़छाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं!

Posted by

Breaking News : CDS बिपिन रावत ने दिया बड़ा बयान “चीन को भारत के जवाब का अंदाज़ा नहीं”!

Video Source: Zee News

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने चीन को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि लद्दाख में LAC (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) पर कोई भी छेड़छाड़ भारत बर्दाश्त नहीं करेगा ????

आज चुशूल में भारत-चीन के बीच 8वीं कोर कमांडर स्तरीय बैठक चल रही है, जिसका उद्देश्य पिछले 7 महीने से जारी तनाव को कम करना है। लेकिन CDS बिपिन रावत ने साफ कर दिया कि अगर चीन ने कोई भी गुस्ताखी की कोशिश की, तो भारतीय सेना तुरंत जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। ⚔️????

Breaking News

CDS बिपिन रावत के अहम बयान:

????️ “LAC पर तनाव लगातार बना हुआ है, दोनों सेनाएं बातचीत में लगी हैं। हमें डिफेंस डिप्लोमेसी की अहमियत समझ है और इसे बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं। चीन को भारत के जवाब का अंदाजा नहीं है। अगर दुश्मन ने कोई दुस्साहस किया, तो उसे भारतीय सेना करारा सबक देगी।”

????️ CDS ने स्पष्ट किया कि चीन को 5 अप्रैल से पहले की पोजिशन पर वापस लौटना होगा, इससे कम कुछ स्वीकार्य नहीं होगा। भारत अपनी जमीन की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार है। ????


सेना की तैयारियां और रणनीति:

CDS ने यह भी बताया कि हमारी सेना की ज्वॉइंटनेस (सैन्य तीनों शाखाओं का तालमेल) लगातार बढ़ रही है।
???? पहली बार Maritime Theatre Command और
????️ Air Defence Command बनाने के प्रयास भी तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।


जय हिंद! जय भारत! ????????????