onlynarendramodiji

दिवाली पे भारतीय सेना का पाकिस्तान को दिवाली धमाका!

Posted by

Breaking News : भारतीय सेना का बदला, पाकिस्तान के 10-12 सैनिक मारे गए, कई बंकर किए तबाह!

Video Source: IndiaTV News

मीडिया के अनुसार, जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की दहशतगर्दी की दुकान पर ताला लगना तय हो चुका है. इसीलिए बौखलाहट में वो सीज फायर उल्लंघन कर रहा है और ऐसी कारण भारत के २ सैनिक शहीद हो गए थे जिसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के १०-१२ सैनिक मार गिराए। दीवाली से पहले पाकिस्तान ने पुंछ, केरन, नौगाम, उरी और गुरेज समेत कई जगहों पर गोलियां बरसाईं तो भारत ने भी अपना जवाब देने में देर नहीं की।

Breaking News

आप को बता दे कि पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे वाली गोलीबारी पर विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायोग के वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया और अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के चार्ज डी अफेयर्स को तलब कर अपनी कड़ी आपत्ति भी जाहिर की। उसके बाद विदेश मंत्रालय में अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान की ओर से त्योहारों के समय नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी करके शांति भंग किया जाना और हिंसा भड़काना निंदनीय है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तान की इस कायराना हरकत में सुरक्षा बल के 5 जवान शहीद हुए हैं जबकि 4 नागरिकों की भी मौत हुई है और वहीं 19 लोग घायल हुए हैं। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 8 सैनिकों की मौत हुई है।

जैसा कि हम सब को पता है कि पाकिस्तान दुनिया का इकलौता देश है जो बार-बार पिटकर भी अपनी हरकतें दोहराता रहता है और लेकिन दिवाली से पहले पाकिस्तान ने जो गलती की है उसकी उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। पाकिस्तान पर भारत की बम वर्षा ने उसे ये संदेश फिर से दिया कि उसकी हिमाकत का अंजाम बुरा होगा।