Breaking News : दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अब CBI के शिकंजे में!
Video Source: Aaj Tak
मीडिया के अनुसार, CBI द्वारा देश के सात राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कुल 21 ठिकानों पर छापेमारी की गई और इस पूरी कार्रवाई के दौरान CBI का फोकस कुल चार लोगों पर था, इनमें दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम है। इसके अलावा पूर्व Excise Commissioner आरव गोपी कृष्ण, पूर्व डिप्टी Excise Commissioner आनंद कुमार तिवारी और उनसे संबंधित एक और सरकारी अफसर के यहां आज CBI द्वारा छापेमारी की गई।
वही दिल्ली के लोगो ने बताया कि दिल्ली में सिर्फ स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा हुआ और एजुकेशन का हाल अभी भी बेहाल ही है, सारे प्रतिभा विकास स्कूल में एडमिशन बंद कर दिया 3 साल से और उसकी जगह दिल्ली बोर्ड कि क्लासेज हो रही है। दिल्ली बोर्ड कि एजुकेशन न तो टीचर को क्लियर है न स्टूडेंट्स को और प्रतिभा विकास स्कूल दिल्ली के अच्छे गवर्नमेंट स्कूल में आते है और जहा एडमिशन ही बंद है।