Breaking News : गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ख़ास इंटरव्यू में दिया फारूक अब्दुल्ला, चीन और पाकिस्तान को करारा जवाब!
Video Source: Zee News
मीडिया के अनुसार, देश के गृह मंत्री अमित शाह ने अपने खास इंटरव्यू में सीमा पर जारी टेंशन को लेकर कहा कि हमने रिश्ते सुधारने का प्रयास किया, जब भी हमें लगा कि हमारी सीमाओं पर अतिक्रमण का प्रयास हो रहा है, हमने आंख में आंख डालकर जवाब दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये 1962 वाली स्थिति नहीं है और रिश्ते सुधारने का प्रयास हमने पाकिस्तान से भी किया था और चीन से भी किया था।
गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी के 15 मिनट वाले फॉर्मूला का जवाब देते हुए कहा कि 1962 में ही कर लेते, तो इतने हजारों वर्ग हेक्टेयर भूमि ना चली जाती। उन्होंने कहा कि उस वक्त के प्रधानमंत्री ने तो असम को कह दिया था – बाय-बाय असम। आकाशवाणी पर और कांग्रेस पार्टी हमें ये नसीहत दे रही है और आपके परनाना की सरकार थी तभी जमीन जाती रही है। हमारे समय में हमने कम से कम डटकर मुकाबला किया है और मैं गर्व करता हूं बिहार रेजीमेंट के उन जवानों पर, जिन्होंने हड्डियां गलाने वाली ठंड में भी रात को मुस्तैद रहकर हमारे देश की सीमा की सुरक्षा की है और कठोर जवाब दिया है. शहीद भी हुए हैं।
पाकिस्तान और चीन के दोनों फ्रंट वॉर पे गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया कि मैं नहीं मानता ऐसी नौबत आएगी और अभी कूटनीतिक स्तर पर चर्चा चल रही है और सेना के अधिकारियों के बीच भी बातचीत हो रही है। आशा करनी चाहिए, रास्ता निकल आएगा, अच्छा रास्ता निकल आएगा और मगर मैं इतना कह सकता हूं कि भारत की एक इंच की भूमि पर कोई अतिक्रमण नहीं कर पाएगा और ये भारत सरकार का अटल निर्णय है।