Breaking News : आदित्य-L1 को लेकर ISRO ने दी खुशखबरी, सूर्य की तरफ एक कदम और आगे बढ़ा सैटेलाइट!
Video Source: Aaj Tak
मीडिया के अनुसार, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने भारत पहला सूर्य मिशन PSLV-C57/Aditya-L1 लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से तय समय 11 बजकर 50 मिनट पर की गई। ये लॉन्चिंग पीएसएलवी-एक्सएल रॉकेट से की गई है। Aditya-L1 लॉन्च होने के बाद उपग्रह पीएसएलवी से अलग हो गया है। जिसका वीडियो सामने आया है। Aditya-L1 अपनी यात्रा पर सफलतापूर्वक निकल चुका है। रॉकेट से Aditya-L1अलग हो चुका है और अपनी यात्रा पर निकल गया है। बता दें कि भारत का ये पहला सूर्य मिशन है।
इसरो ने कुछ देर पहले जानकारी दी है कि Aditya-L1 अंतरिक्ष यान पीएसएलवी रॉकेट से सफलतापूर्वक अलग हो गया है। इसरो ने अपडेट देते हुए कहा कि Aditya-L1 सैटेलाइट को अलग कर दिया गया है। PSLV C-57 मिशन Aditya-L1 पूरा हो गया है। PSLV C-57 ने Aditya-L1 उपग्रह को वांछित मध्यवर्ती कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है। Aditya-L1 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग के बाद इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने टीम को बधाई देते कहा कि, ‘मैं Aditya-L1 मिशन लिए पीएसएलवी को बधाई देता हूं। अब से, मिशन अपनी यात्रा शुरू करेगा। यह लगभग 125 दिन यानी 140 दिनों की बहुत लंबी यात्रा है।
आदित्य एल-1 के सफल लॉन्च पर आदित्य एल-1 की प्रोजेक्ट डायरेक्टर निगार शाजी ने कहा कि , ये एक सपने के सच होने जैसा है। मुझे बहुत खुशी है कि आदित्य एल-1 को PSLV द्वारा इंजेक्ट किया गया है। आदित्य एल-1 ने अपनी 125 दिनों की लंबी यात्रा शुरू कर दी है। मैं इस मिशन को संभव बनाने के लिए पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहती हूं।