onlynarendramodiji.in

तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने ‘सनातन धर्म को मिटाने’ को लेकर कहा ‘सनातन धर्म मलेरिया डेंगू की तरह है जिसे मिटाना ज़रूरी है!

Posted by

Breaking News : उदयनिधि स्टालिन के बयान पर BJP बोली- सनातन का अपमान करना ही I.N.D.I.A. का असली चरित्र, सूपड़ा साफ हो जाएगा!

Video Source: Aaj Tak

मीडिया के अनुसार, द्रविड़ मुन्नेत्रकज़गम (डीएमके) नेता और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने ‘सनातन धर्म को मिटाने’ के मुद्दे को लेकर हो रहे एक सम्मेलन में कहा ‘सनातन धर्म मलेरिया डेंगू की तरह है जिसे मिटाना ज़रूरी है। उदयनिधि प्रदेश के युवा मामलों और खेल मंत्री के अलावा, फ़िल्म लेखक, निर्देशक और अभिनेता भी हैं। उन्होंने कहा, “ऐसी कुछ चीज़ें होती हैं जिनका विरोध करना काफी नहीं होता, हमें उन्हें समूल मिटाना होगा। मच्छर, डेंगू बुख़ार, मलेरिया, कोरोना ये ऐसी चीज़ें हैं जिनका हम केवल विरोध नहीं कर सकते हमें इन्हें मिटाना होगा सनातन भी ऐसा ही है।

Breaking News

इस सम्मेलन में उन्होंने कहा, “सनातन को ख़त्म करने के सम्मेलन में बोलने का मौक़ा देने के लिए मैं आयोजकों का धन्यवाद करना चाहूंगा। मैं उन्हें बधाई देना चहूंगा कि उन्होंने सम्मेलन का शीर्षक ‘सनातन को ख़त्म करना’ रखा, न कि ‘सनातन का विरोध करना। उन्होंने कहा, “हमारा पहला काम सनातन को हटाना है न कि केवल उसका विरोध करना और सनातनम नाम संस्कृत से आया है, सनातनम समानता और सामाजिक न्याय का विरोध करता है। इसका मतलब है वो चीज़ जो स्थायी हो यानी ऐसी चीज़ जो कभी न बदली जा सके, जिस पर कोई सवाल न उठाए. यही सनातन का अर्थ है।

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने उदयनिधि का वीडियो क्लिप ट्वीट किया और लिखा, “उन्होंने सनातन की तुलना मलेरिया और डेंगू से की है। उनका मानना है कि इसका केवल विरोध नहीं होना चाहिए बल्कि इसे पूरी तरह से मिटा दिया जाना चाहिए और संक्षेप में कहें तो, वो भारत की 80 फीसदी उस आबादी के नरसंहार की बात कर रहे हैं, जो सनातन धर्म का पालन करती है। उन्होंने लिखा, “डीएमके विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की एक महत्वपूर्ण सहयोगी पार्टी है और लंबे वक्त से कांग्रेस की सहयोगी पार्टी रही है और मुंबई में विपक्षी दलों की जो बैठक हुई थी क्या उसमें यही सहमति बनी थी?