onlynarendramodiji

क्या? कंगना रनौत की ललकार से हिल गई है महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार!

Posted by

Breaking News : बॉम्बे हाई कोर्ट ने लगायी महाराष्ट्र की शिवसेना और BMC को फटकार!

Video Source: Zee News

मीडिया के अनुसार, अभी कुछ दिन पहले महाराष्ट्र की शिवसेना की सरकार ने कैसे अपने ताक़त का गलत इस्तेमाल करते हुए कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ की कार्रवाई की थी। वही कनंगा रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ की कार्रवाई को BMC ने सही ठहराते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में एफिडेविट दायर किया है और BMC ने कोर्ट से कहा है कि अवैध निर्माण कार्य पर ही तोड़ने की कार्यवाई की गई है। इसके बाद BMC ने बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा की कंगना रनौत के दफ्तर में पहले से चल रहे काम में अवैध तरीके से बदलाव किए जो कि गलत है और इसलिए ये तोड़ने की करवाई बिल्कुल सही है।

Breaking News

आप को बता दे की BMC ने बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा कि कंगना रनौत ने ‘उत्पीड़न’ और ‘गलतफहमी’ के झूठे, निराधार और अनुचित आरोप लगाए हैं और उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा इस तरह के ‘गैरकानूनी काम’ के लिए सुरक्षा की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। आप को पता होना चाइये की BMC द्वारा कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ की कार्रवाई के बाद कंगना रनौत ने इस कार्रवाई के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की और अर्जी पर सुनवाई के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने BMC की कार्रवाई को गलत ठहारते हुए तोड़फोड़ पर रोक लगा दी थी और साथ ही महाराष्ट्र की शिवसेना की सरकार और BMC से इस मामले में जवाब मांगा।

मीडिया के अनुसार, अभिनेत्री कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ने के बाद BMC के निशाने पर कंगना रनौत का खार स्थित घर आ गया है और कंगना रनौत का खार में आर्किड ब्रीज नामकी बिल्डिंग में फ्लैट है। AFI के उल्लंघन को लेकर BMC ने दो साल पहले नोटिस भेजा था और कंगना रनौत ने इसके खिलाफ दिंडोशी कोर्ट में अपील की थी और तब कोर्ट ने स्टे दिया था। BMC को अपना जवाब फाइल करने को कहा था और BMC ने दो साल तक अपना जवाब ही नहीं दिया। लेकिन अब जबकि शिवेसना के वर्चस्व वाली BMC ने कंगना के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है और दो दिन पहले ही सिविल कोर्ट में अर्जी देकर स्टे हटाने और कंगना के फ्लैट का अवैध निर्माण तोड़ने की इजाजत मांगी है।