onlynarendramodiji

DRDO ने Hypersonic Technology का किया सफल परीक्षण!

Posted by

Breaking News : भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है जिसके पास खुद की Hypersonic Technology हैं!

Video Source: Zee News

मीडिया के अनुसार, आज 7th सितम्बर 2020 को Defence Research and Development Organisation (DRDO ) ने पूरी तरह देश में बनी हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी (Hypersonic Technology) का सफल परीक्षण कर लिया हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने DRDO के वैज्ञानिको को बधाई दी और ये भी बताया की भारत अब दुनिया का चौथा देश देश बन गया है जिसके पास खुद की Hypersonic Technology हैं।

Breaking News

आप को बता दे कि ये एक खास तरह की हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी है और जिसके इस्तेमाल से किसी मिसाइल की स्पीड आवाज से 6 गुना तेज हो जाएगी और अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है जिसके पास ये खास हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी है। DRDO ने इस Hypersonic Vehicle की रफ्तार 7 हजार किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक बताई है और परीक्षण के दौरान Hypersonic Vehicle मात्र 20 सेकेंड में 30 किलोमीटर की ऊंचाई तक गया।

रिपोर्ट के अनुसार, आवाज की स्पीड 343 मीटर प्रति सेकेंड होती है और यानी कोई आवाज एक सेकेंड में 343 मीटर की दूरी तय करती है। लेकिन हाइपरसोनिक मिसाइल एक सेकेंड में 2 किलोमीटर दूर पहुंच जाती है और ये आवाज से लगभग छह गुनी अधिक स्पीड से ज्यादा तेज हैं। इस Hypersonic Vehicle की रफ्तार बेहद तेज हैं और ये बेहद जटिल टेक्नोलॉजी मानी जाती है क्योंकि ज्यादा रफ्तार के कारण इंजन के गर्म होकर जलने का खतरा होता है। ये डिफेंस के क्षेत्र में भारत की बहुत बड़ी कामयाबी है और ऐसी तकनीक बनाने में आत्मनिर्भर होना ही एकमात्र उपाय है। Hypersonic Vehicle दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी में से एक है और दुनिया का शायद ही कोई देश ऐसी तकनीक भारत के साथ शेयर करेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस कामयाबी के लिए DRDO के वैज्ञानिकों को बधाई दी है।