onlynarendramodiji

Corona Isolation Centre पे कांग्रेस नेता कपिल सिबल ने दिया विवादित ब्यान!

Posted by

BREAKING NEWS: कांग्रेस नेता कपिल सिबल ने दिया विवादित ब्यान. कपिल सिबल ने Corona Isolation Centre को Detention Centre बताया!

Video Source: Zee News

मीडिया के अनुसार, कांग्रेस नेता कपिल सिबल ने मीडिया से बात करते हुए एक दिया विवादित ब्यान दिया वही कपिल सिबल ने कोरोना आइसोलेशन सेंटर को डिटेंशन सेंटर बता दिया। कांग्रेस नेता कपिल सिबल ने कहा आज भारत के अंदर लाखों की तादाद में लोग डिटेंशन सेंटर में हैं।

Breaking News

आप को बता दे कि कांग्रेस नेता कपिल सिबल द्वारा दिए गए विवादित ब्यान पर देश के कई लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी “जब कुत्ता पागल हो जाता है? तो उससे रेबीज होने का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन फिरहाल यहां कोराना फैला हुआ है पहले इससे निपट लेते है।” और कुछ लोगो ने तो कहा कि “पहले ही देश मे 1 जाती वर्ग है जो सुधरना नही चाहता है और कुछ सुधरने वाले होते है तो उनको ऐसे कीड़े सुधरने नही देते है।”