onlynarendramodiji

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को दिया पूर्वांचल Express Way की सौग़ात!

Posted by

Breaking News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारतीय वायुसेना के विशाल जहाज़ C-130J Hercules ने पूर्वांचल Express Way पे लैंडिग की!

Video Source: Zee News

मीडिया के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को रिकॉर्ड समय में दिया पूर्वांचल Express Way का तौफ़ा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारतीय वायुसेना के विशाल जहाज़ C-130J Hercules ने पूर्वांचल Express Way पे लैंडिग की। भारत के लोगों ने इतने बड़े जहाज़ को सड़क पर उतरते हुए इससे पहले कभी नहीं देखा होगा वो भी तब जब उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे हों। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के C-130J Hercules विमान ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंडिंग की और इस लैंडिंग के बाद उनका काफिला समारोह स्थल पर पहुंचा, जहां लगभग 341 किलोमीटर लंबे इस Expressway का उद्घाटन किया गया।

Breaking News

वही इस उद्घाटन के बाद Jaguar, मिराज 2000 और सुखोई जैसे Fighter Jets ने आसमान में Fly Past किया और पूर्वांचल एक्सप्रेवे पर Touch Down करके इसकी ताक़त का अहसास भी दुनिया को कराया। 341 किलोमीटर लंबे इस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में कुल सात बड़े पुल, 114 छोटे पुल हैं और 271 अंडरपास हैं और ये एक्सप्रेसवे लखनऊ से गाज़ीपुर को जोड़ता है। इस एक्सप्रेसवे के कुल तीन बड़े रोल हैं. पहला रोल है, पूर्वांचल की पश्चिमी यूपी के साथ बेहतर Connectivity. लगभग 303 किलोमीटर लंबे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे ने पश्चिमी यूपी को पहले ही लखनऊ से जोड़ दिया था।

आप को बता दे कि इस एक्सप्रेसवे का दूसरा रोल है, युद्ध की स्थिति में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों को लैंडिंग के लिए एक वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराना। यानी यह एक्सप्रेसवे भी है और एक हवाई पट्टी भी और इस एक्सप्रेसवे से Line of Actual Control की दूरी सिर्फ 600 किलोमीटर है। ऐसे में अगर सीमा पर हथियारों और सैनिकों की ज़रूरत पड़ती है तो सेना के विमान इस एक्सप्रेसवे से उड़ान भर पाएंगे। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को पूर्वांचल के गाज़ीपुर से जोड़ने वाले इस एक्सप्रेसवे को सिर्फ 39 महीने में बनाकर तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को उत्तर प्रदेश और देश की जनता को समर्पित किया।