Breaking News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को लेकर भ्रम और झूठ के बीच देश के किसानों को बताया ये सच!
Video Source: Zee News
???? पीएम मोदी ने सिर्फ़ 53 मिनट में किसानों की सारी शंकाएं दूर की! ????✨
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हालिया भाषण में महज 53 मिनट में किसानों की सारी गलतफहमियों और आशंकाओं को दूर कर दिया। उन्होंने किसानों के प्रति गहरा सम्मान दिखाते हुए विनम्रता दिखाई, वहीं विपक्ष के प्रति कड़ा और आक्रामक रुख अपनाया। पीएम मोदी ने विपक्ष को चेतावनी भी दी कि वे किसानों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश न करें। ????????️
???? MSP और APMC मंडियों पर स्पष्टता
प्रधानमंत्री ने साफ किया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की व्यवस्था कायम रहेगी और APMC मंडियां बंद नहीं होंगी। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि Contract Farming में केवल फसलों का समझौता होता है, किसानों की ज़मीनों का नहीं। ????️????
???? आंकड़ों के साथ मोदी का किसानों को भरोसा
पीएम मोदी ने 2014 से पहले और अब के MSP की तुलना कर किसानों को बताया कि उनकी आय में कितना सुधार हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर MSP खत्म करनी होती तो सरकार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं करती, जिनमें किसानों को लागत का डेढ़ गुना MSP देने की बात कही गई थी। ????????????
????️ APMC मंडियों को लेकर भ्रांतियां दूर कीं
मोदी ने जोर देकर कहा कि कृषि कानून लागू हुए 6 महीने से अधिक हो चुके हैं, लेकिन एक भी APMC मंडी बंद नहीं हुई। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार मंडियों को बेहतर बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च कर रही है ताकि किसानों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें। ????????
⚠️ विपक्ष पर करारा प्रहार: “किसानों के बीच भ्रम न फैलाएं”
प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे किसानों के बीच झूठ और भ्रम फैला रहे हैं, जो देश के हित में नहीं है। मोदी ने किसानों से अपील की कि वे सही जानकारी पर भरोसा करें और सरकार के साथ खड़े रहें। ????