Breaking News : के अन्नामलाई जिनको कर्नाटक ‘सिंघम’ के नाम से मशहूर जिनको बीजेपी ने तमिलनाडु नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया!
Video Source: The Karma
मीडिया के अनुसार, IPS अन्नामलाई. कर्नाटक ‘सिंघम’ के नाम से मशहूर पुलिस का यह पूर्व अफसर UPSC परीक्षा की तैयारी करने वालों लाखों युवाओं का रोल मॉडल है. अन्नामलाई के काम करने के तरीके को इसी से समझा जा सकता है कि उनका इस्तीफा भी मीडिया की सुर्खियों में रहा। आप सब उनके इस फैसले से हैरान हुए थे और कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी से लेकर हर एक आला अधिकारी ने उनसे एक बार फिर से सोचने को कहा मगर अन्नामलाई नहीं माने और यह कहते हुए वह अपने फैसले पर अडिग रहे थे कि उन्हें अपनी बाकी की जिंदगी अपने बेटे के संग बितानी है। के. अन्नामलाई मूलत: तमिलनाडु के करूर ज़िले के रहने वाले हैं. 4 जून 1984 को उन्होंने एक किसान परिवार में जन्म लिया. घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी और इसके बावजूद इसके पिता ने उनकी पढ़ाई लिखाई का विशेष ध्यान रखा. करूर और नामक्कल में स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद अन्नामलाई कोयम्बटूर के पीएसजी कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी पहुंचे, जहां से उन्होंने बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की डिग्री ली. वो यही नहीं रुके, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमैंट, लखनऊ से उन्होंने मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में उच्च शिक्षा प्राप्त की।
28 मई को जैसे ही अन्नामलाई के रेज़िगनेशन (त्यागपत्र) की ख़बर बाहर आई, अन्नामलाई सुर्खियों में आ गए और लोग जानना चाहते थे कि आखिर एक ईमानदार पुलिस अफ]सर क्यों नौकरी छोड़ रहा है. क्या उस पर राजनेताओं का दबाव है? या फिर कुछ और अगर कुछ और? इन्हीं सवालों के बीच अन्नामलाई का एक नोट सामने आया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो पुलिस की इतनी बड़ी नौकरी क्यों छोड़ना चाहते हैं। मौजूदा समय में के अन्नामलाई तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और 2020 में वह बीजेपी में शामिल हुए थे और एल मुरुगन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई थी। उनकी गिनती तमिलनाडु में बीजेपी के अब तक के सबसे युवा अध्यक्षों में होती है और सोशल मीडिया पर उनके भाषण अक्सर वायरल होते रहते हैं. राजनीति के अलावा अन्नामलाई कई सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं।
भारत में साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और इसे लेकर सभी पार्टियों ने दांव-पेंच अजमाना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने भी सत्ता में बने रहने के लिए कई राज्यों में अपनी स्ट्रेटजी बनानी शुरू कर दी है. इस बार पार्टी का मुख्य लक्ष्य दक्षिण के दुर्ग को भेदने का है। दरअसल पार्टी अब तक इस दुर्ग को भेदने में नाकाम रही है. यही कारण है कि बीजेपी ने तमिलनाडु में साल 2022 में के अन्नामलाई को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया था और पार्टी के इस फैसले ने उस वक्त तमिलनाडु की राजनीति को समझने वाले लोगों को हैरानी में डाल दिया था। तमिलनाडु के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने पिछले हफ्ते ‘डीएमके फाइल्स’ जारी की थी, जिसके तहत उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सहित पार्टी के कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे और इस आरोप के जवाब में, सत्तारूढ़ DMK ने अन्नामलाई और बीजेपी को कानूनी नोटिस जारी किया और 500 करोड़ रुपये के नुकसान के लिए माफी की मांग की।