Breaking News : पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने देश के मुसलमानो के बारे मे दिया विवादित बयाँ!
Video Source: Zee News
मीडिया के अनुसार, अभी हाल ही मे Zee न्यूज़ एंकर अमन चोपड़ा से इंटरव्यू के दौरान पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी Zee न्यूज़ एंकर अमन चोपड़ा के एक सवाल से नाराज होकर कर चले गए। बताया जा रहा है कि Zee न्यूज़ एंकर अमन चोपड़ा ने पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी से असहिष्णु के बारे मे सवाल किया जिस के कारण वो नराजा हो गए और वह से चले गए।
आप को बता दे कि मोहम्मद हामिद अंसारी कांग्रेस पार्टी के वही नेता है जिन्होंने कुछ साल पहले देश के मुसलमानो के अंदर डर कि बात कही थी और कहा था कि देश के मुस्लमान भारत मे रहने से डरे है। उनकी इस सोच के बारे मे और जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को पूरा देखे उसके बाद आप को सब समझ मे आ जायेगा।